[ad_1]

टोहाना (फतेहाबाद)। चंडीगढ़ रोड चौकी पुलिस की टीम ने शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। ट्रक से 711 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी की पहचान पंजाब के संगरूर जिले के गांव संगतीपुरा निवासी राजेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस की टीम ने एसआई सुरेश कुमार के नेतृत्व में नाकेबंदी की हुई थी। उस समय मूनक की तरफ से ट्रक आता दिखाई दिया तोचालक ने पुलिस को देखकर ट्रक रोक लिया। पुलिस ने शक के आधार पर जांच की तो ट्रक में 711 पेटी शराब बरामद हुई। चालक के अनुसार उसने यह शराब धमतान व सोनीपत के रास्ते दिल्ली लेकर जानी है। पुलिस ने जांच की तो कागजों में जींद के रास्ते दिल्ली जाना दिखाया गया।
उकलाना रोड पर गोदाम में रखी माल्टा देसी शराब की 1,140 बोतल सीआईए ने पकड़ी

भूना। उकलाना रोड पर प्रीति मैरिज पैलेस के पीछे गोदाम में सीआईए पुलिस की टीम ने वीरवार देर रात को छापा मारकर माल्टा देसी शराब की 1,140 बोतल बरामद की। पुलिस ने आरोपी विजेंद्र कुमार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार सीआईए फतेहाबाद टीम प्रभारी रामअवतार को सूचना मिली कि भूना के उकलाना रोड स्थित गोदाम में अवैध शराब रखी हुई है। सीआईए पुलिस ने तुरंत देर रात को उकलाना रोड पर पहुंचकर गोदाम में दबिश दी। पुलिस ने खुले पड़े गोदाम में घुसकर टॉर्च की रोशनी से चेक किया तो गोदाम के अंदर 95 पेटी ठेका शराब देसी मार्का माल्टा मौके पर मिली।
पुलिस टीम ने पेटी से निकालकर देखा तो 1,140 बोतलों की संख्या हुई। सूत्रों के अनुसार उपरोक्त शराब मतदाताओं को बांटी जानी थी। मगर पुलिस ने सूचना मिलते ही कार्रवाई को अंजाम दे दिया। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने गोदाम के प्रबंधक वार्ड नंबर तीन निवासी विजेंद्र कुमार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
[ad_2]