[ad_1]
“_id”:”67003ba0976d7c5d2c04fc94″,”slug”:”to-improve-security-system-do-not-be-negligent-while-patrolling-sp-narnol-news-c-196-1-nnl1004-116792-2024-10-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए गश्त करते हुए कोताही नहीं बरतें : एसपी”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sat, 05 Oct 2024 12:31 AM IST
फोटो नंबर-11चुनाव को लेकर पुलिस कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते अधिकारी। स्त्रोत-पुलिस
नारनौल। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए गश्त करते हुए कोताही नहीं बरती जाए।
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बॉर्डर आदि पर जांच के दौरान प्रत्येक व्यक्ति, वाहन, वस्तु आदि की बारीकी से जांच करें। यदि कोई आपत्तिजनक सामान हो तो तुरंत जब्त कर लें। अधिकारी अपने क्षेत्र में होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें। पेट्रोलिंग पार्टी लगातार गश्त करें।
पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने पुलिस अधिकारियों और सीएपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक की और साथ ही चुनाव के लिए ड्यूटी पर तैनात किए गए जवानों को ड्यूटी को लेकर ब्रीफ करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। मतदान केंद्र के अंदर अनावश्यक व्यक्ति प्रवेश न कर पाए। केवल अधिकृत व्यक्ति ही मतदान केंद्र में अंदर प्रवेश कर सकता है। क्रिटिकल बूथों पर पुलिस सक्रिय रहे और यदि कोई भी सूचना या घटना हो तो तत्काल अधिकारियों को सूचित करें। क्रिटिकल बूथों पर लगातार गश्त करते रहें।
[ad_2]
सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए गश्त करते हुए कोताही नहीं बरतें : एसपी


