[ad_1]
भट्टू कलां। भट्टू खंड के गांव ठूईयां के एक घर से सोने-चांदी के आभूषण व 40,000 रुपये चोरी हो गए। चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई।
पुलिस को दी शिकायत में ठूईयां निवासी रवि कुमार ने बताया कि रात को वह परिवार सहित अपने घर के बरामदे में कूलर चलाकर सोया हुआ था। सुबह उठा तो देखा कि घर के कमरे का गेट खुला पड़ा था और संदूक में रखा सामान बिखरा हुआ था। जब उसने संदूक को संभाला तो उसमें रखी सोने की 2 अंगूठी, चांदी के 5 सिक्के, चांदी का 1 नारियल, 40,000 रुपये गायब मिले। प्रार्थी ने अपने स्तर पर काफी पड़ताल की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गांव अलालवास में घर से सोना, चांदी व नकदी चुराई
रतिया। सदर थाना पुलिस ने गांव अलालवास में घर से चोरी हो गई। इस मामले में अलालवास निवासी सुरेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है।
इसमें उसने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रात्रि को घर पर सोया हुआ था। रात करीब डेढ़ बजे उसकी नींद खुली। उसने कमरे में देखा तो अलमारी खुली हुई थी और सारा सामान बिखरा पड़ा था। उसने अपनी पत्नी व बच्चों को जगाया और सामान की पड़ताल की तो पता चला कि चोर ने घर में घुसकर एक तोला सोने के जेवर, 18 तोले चांदी के जेवर व 500 रुपये की नकदी चुरा ली। इसके अलावा गांव के ही सुखा सिंह के घर से मोटरसाइकिल व पड़ोसी सीतू के घर से एक मोबाइल भी चोरी हो गया।

[ad_2]