in

हरियाणा के गोहाना में युवक की हत्या के पीछे की वजह आई सामने, 24 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार Haryana News & Updates

हरियाणा के गोहाना में युवक की हत्या के पीछे की वजह आई सामने, 24 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Gohana Murder Case: हरियाणा के सोनीपत के गोहाना के राणा खेड़ी गांव मे प्रदीप की हत्या के मामले मे 24 घंटे के अंदर पुलिस ने सुलझाया. पैसे के लेन देन के चलते हुई थी हत्या. गांव के ही रहने वाले राजेश ने की गला दबा कर मारा था और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

आरोपी ने युवक को पहले शराब पिलाई और उसके बाद पैसों के लेनदेन में कहा सुनी के बाद हत्या कर दी.

गोहाना. हरियाणा के सोनीपत जिले में गोहाना में खेत की रखवाली करने के लिए गए युवक की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पैसों के लेनदेन के चलते वारदात को अंजाम दिया गया. जहां आरोपी ने युवक को पहले शराब पिलाई और उसके बाद पैसों के लेनदेन में कहा सुनी के बाद हत्या कर दी. वहीं परिजनों ने गांव के कई लोगों पर आरोप लगाए थे.

दरअसल, गोहाना के राणाखेड़ी के रहने जिले सिंह ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उसका 23 वर्षीय सबसे छोटा बेटा प्रदीप 8 दिसंबर की रात करीब 9 बजे बरसीम खेत की रखवाली करने गया था. जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो पिता जिले सिंह और बड़ा भाई सत्यवान उसे देखने खेत पर पहुंचे. खेत के साथ लगते रास्ते में प्रदीप मृत अवस्था में पड़ा मिला. परिजनों के अनुसार प्रदीप की गर्दन और बाएं हाथ के अंगूठे पर साफ चोट के निशान थे, जिससे हत्या का शक गहरा गया.

पुलिस की जांच में सामने आया है कि प्रदीप की गांव के ही राजेश के साथ उठ-बैठ थी और सोमवार की रात को प्रदीप और राजेश ने बैठकर शराब पी थी. उसके बाद दोनों के बीच  पैसे लेन -देन के चलते कहा सुनी हुई. उसके बाद राजेश ने प्रदीप की हत्या कर दी और उसके बाद उसे खेतों में रास्ते पर डाल फरार हो गया. मामले की जांच कर रहे हैं.

20 हजार रुपये की देनदारी थी

गोहाना एसीपी राहुल देव ने बताया कि प्रदीप और आरोपी राजेश का ₹20000 का लेनदेन था और इसी लेनदेन के चलते दो दिन पहले दोनों ने शराब पी और दोनों की पैसे मांगने को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसी बात को लेकर राजेश ने प्रदीप की गलत दबाकर हत्या कर दी और अपनी रिक्शा से शव को डालकर उनके खेतों के पास डालकर फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

About the Author

authorimg

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें

homeharyana

युवक की हत्या के पीछे की वजह आई सामने, 24 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

[ad_2]

आंखों में दिख रहे ये लक्षण तो समझ जाएं किडनी हो रही खराब, तुरंत कराएं अपना इलाज Health Updates

आंखों में दिख रहे ये लक्षण तो समझ जाएं किडनी हो रही खराब, तुरंत कराएं अपना इलाज Health Updates

Microsoft CEO Nadella says he’s ‘thrilled’ about data centre capacity coming up in India, discussed investments with PM Modi Business News & Hub

Microsoft CEO Nadella says he’s ‘thrilled’ about data centre capacity coming up in India, discussed investments with PM Modi Business News & Hub