“_id”:”66f9253aa50b50261c0d2946″,”slug”:”former-delhi-cm-arvind-kejriwal-addressed-public-meeting-in-favor-of-his-candidate-in-badshahpur-gurugram-2024-09-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram: ‘मैं वादा करता हूं…आपके बच्चों का भविष्य बना दूंगा, फ्री बिजली दूंगा’, बादशाहपुर में बोले केजरीवाल”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
न्यूज डेस्क अमर उजाला, गुरुग्राम
Published by: श्याम जी.
Updated Sun, 29 Sep 2024 03:30 PM IST
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुग्राम के बादशाहपुर में अपने प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा संबोधित की। इस दौरान उन्होंने कहा, आज मैं आपसे वादा कर रहा हूं कि यहां से बीरू सरपंच को विजयी बना दो। आपके बच्चों का भविष्य बना दूंगा। आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा दूंगा और उनके लिए नौकरी का इंतजाम करूंगा।’
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को गुरुग्राम के बादशाहपुर में जनसभा संबोधित की। अपने प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी के सहयोग के बीच किसी की सरकार नहीं बनेगी।
Trending Videos
केजरीवाल ने कहा, ‘मैं दस साल से पूरी ईमानदारी के साथ जनता की सेवा कर रहा हूं। दिल्लीवालों को 24 घंटे मुफ्त में बिजली दी। बच्चों की शिक्षा के लिए शानदार सरकारी स्कूल बनवाये। सरकारी अस्पताल शानदार बनवाये और वहां फ्री इलाज और दवाओं की सुविधा दी। आपको भी यह तमाम सुविधाएं मिल सकती हैं। जब आप पांच अक्तूबर को वोट देने जाना तो अपनी सोचना, हमारी सरकार बनते ही हरियाणा में बिजली फ्री कर देंगे।
केजरीवाल ने कहा, ‘आज मैं आपसे वादा कर रहा हूं कि यहां से बीरू सरपंच को विजयी बना दो। आपके बच्चों का भविष्य बना दूंगा। आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा दूंगा और उनके लिए नौकरी का इंतजाम करूंगा। भाजपा वालों ने मुझे पांच महीने तक जेल में रखा। वहां इन्होंने मुझे बहुत परेशान किया। मेरी दवाएं रोक दी। लेकिन ऊपर वाले के आशीर्वाद और आपकी दुआओं से ये लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाए। ये लोग मुझे तोड़ना चाहते थे, लेकिन मैं हरियाणा का लाल हूं। ये लोग किसी को भी तोड़ सकते हैं, लेकिन हरियाणा वाले की हिम्मत नहीं तोड़ सकते हैं।’
[ad_2]
Gurugram: ‘मैं वादा करता हूं…आपके बच्चों का भविष्य बना दूंगा, फ्री बिजली दूंगा’, बादशाहपुर में बोले केजरीवाल