{“_id”:”693833385cfe3f92c20ba2ca”,”slug”:”video-satbir-khokhar-from-manimajra-has-been-included-in-the-guinness-book-of-world-records-2025-12-09″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”64 वर्ष की उम्र में अनोखा कारनामा: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उम्र सिर्फ एक संख्या है, यह मनीमाजरा की इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले सतबीर खोखर ने साबित कर दिया है। जहां लोग 64 साल की उम्र में रिटायरमेंट का जीवन जीना शुरू कर देते हैं, वहीं सतबीर खोखर ने ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बना दिया, जिसने पूरे शहर का गौरव बढ़ा दिया।
सतबीर खोखर ने 1 मिनट 10 सेकंड तक एक पोल पर उल्टा लटककर (Bar Hanging) एक ऐसा कारनामा किया, जो उनकी उम्र में आज तक कोई नहीं कर सका था। इस अद्भुत प्रदर्शन को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है।
जब उनसे पूछा गया कि उन्हें इस अनोखे अभ्यास की प्रेरणा कैसे मिली, तो सतबीर ने बताया कि पहले उन्हें पेट दर्द की समस्या रहती थी। किसी ने उन्हें शीर्षासन करने की सलाह दी, और धीरे-धीरे वे उल्टा लटककर अभ्यास करने लगे। यही आदत आगे चलकर उनके लिए रिकॉर्ड साबित हुई। उनकी बेटी डॉ. मनीषा और डॉ. धीरज ने उनका यह हैरतअंगेज वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। वहीं से वीडियो वायरल हुआ और टीवी चैनल के निर्माताओं ने उन्हें इंडियाज गॉट टैलेंट में आमंत्रित किया। कार्यक्रम में भी सतबीर ने 1 मिनट 10 सेकंड तक लटककर सभी को चौंका दिया। इसके बाद गिनीज बुक टीम ने इसकी पुष्टि की और उनका नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया।
उनकी इस उपलब्धि पर उनके दोस्तों, राजेंद्र जगलान, दिनेश खोखर, अतर सिंह, बालकिशन आदि ने शिवालिक गार्डन में फूलमालाएं पहनाकर और छोटी सी पार्टी देकर उनका सम्मान किया। सतबीर खोखर ने अपने जज्बे और फिटनेस के दम पर साबित कर दिया कि उम्र कभी भी सीमाओं को तय नहीं करती इच्छाशक्ति करती है।
[ad_2]
64 वर्ष की उम्र में अनोखा कारनामा: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम