in

कनाडा पुलिस ने जारी की पंजाब के गैंगस्टर की फोटो: लॉरेंस गैंग का कनेक्शन, कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग मामला – Amritsar News Today World News

कनाडा पुलिस ने जारी की पंजाब के गैंगस्टर की फोटो:  लॉरेंस गैंग का कनेक्शन, कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग मामला – Amritsar News Today World News

[ad_1]

कनाडा पुलिस ने पंजाबी मूल आरोपियों की तस्वीरें जारी की है।

कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के केप्स कैफे पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले ने बड़ा रूप ले लिया है। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर नेटवर्क की परतें खुलती जा रही हैं। कनाडा पुलिस ने दो मोस्ट-वांटेड शूटर शैरी और दिलजो

.

दोनों आरोपी पंजाबी मूल के बताए जा रहे हैं। जांच में सामने आया है कि फायरिंग की तीनों घटनाओं में इन्हीं का हाथ था। पुलिस का कहना है कि हमलों में हाई-टेक हथियारों का इस्तेमाल किया गया, जिससे साफ है कि पूरी घटना सामान्य अपराध नहीं, बल्कि संगठित आपराधिक गिरोह द्वारा चलाया गया ऑपरेशन था।

जांच एजेंसियों के अनुसार, इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड गैंगस्टर शीपू है, जो लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़ा है और कनाडा में बैठे अपने साथियों को टारगेट देता रहा। बड़े गिरोहों की सक्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि भारत में गिरफ्तार बंधु मान सिंह ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए।

कपिल शर्मा के कैप्स कैफे का फ्रंट व्यू।

गैंग के बड़े टारगेट का खुलासा

उसने बताया कि गैंग का निशाना सिर्फ कपिल शर्मा का कैफे नहीं, बल्कि कनाडा की बड़े स्तर की कबड्डी लीग, उच्च-प्रोफाइल कारोबारी, और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के प्रभावशाली लोग भी हैं। जांच में यह भी सामने आया कि गिरोह कनाडा में डब्बा कॉल सेंटर सिस्टम के जरिए धमकी और वसूली का बड़ा नेटवर्क चला रहा है।

कबड्डी लीग में अवैध पैसों की भारी आमद के कारण गैंगस्टरों की घुसपैठ तेजी से बढ़ी है। इसके अलावा इंटरनेशनल आर्म्स सप्लायर सोनू खत्री और गोल्डी ढिल्लों गैंग का सिप्पू भी इस नेटवर्क को कनाडा से संचालित कर रहा है।

लगातार सामने आ रहे खुलासों के बाद कनाडाई और भारतीय एजेंसियों ने मिलकर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस को अब उम्मीद है कि तस्वीरें जारी होने के बाद जल्द गिरफ्तारी हो सकेगी।

[ad_2]
कनाडा पुलिस ने जारी की पंजाब के गैंगस्टर की फोटो: लॉरेंस गैंग का कनेक्शन, कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग मामला – Amritsar News

चांदी आज ₹195 और सोना ₹283 सस्ता हुआ:  10 ग्राम सोना ₹1.28 लाख और चांदी ₹1.79 लाख प्रति किलो बिक रही Business News & Hub

चांदी आज ₹195 और सोना ₹283 सस्ता हुआ: 10 ग्राम सोना ₹1.28 लाख और चांदी ₹1.79 लाख प्रति किलो बिक रही Business News & Hub

Saudi Arabia, Qatar sign high-speed rail deal to link capitals Today World News

Saudi Arabia, Qatar sign high-speed rail deal to link capitals Today World News