[ad_1]
“_id”:”66fde889814857b563033594″,”slug”:”spider-xi-team-defeated-star-xi-by-34-runs-kurukshetra-news-c-45-1-knl1024-124992-2024-10-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: स्पाइडर इलेवन की टीम ने स्टार इलेवन को 34 रनों से हराया”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”


कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के खेल मैदान में कुवि गैर-शिक्षक कर्मचारी के अनौपचारिक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का छठा लीग मैच बुधवार को हुआ, जिसका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी स्पाइडर इलेवन की टीम ने की। धुआंधार बैटिंग करते हुए राहुल धीमान ने 50 गेंदों में आठ चौके व पांच छक्के लगाकर 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली तथा टीम का स्कोर 175 रन तक पहुंचाया। वहीं कप्तान रशपाल सिंह ने चार चौके के साथ 23 रन की अहम पारी खेली। स्टार इलेवन टीम की ओर से कसी हुई गेंदबाजी करते हुए दीपक थापा ने चार ओवर में मात्र 10 रन दिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार इलेवन की पूरी टीम 141 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसमें शमशेर चौहान ने 36 रन बनाए।
राहुल धीमान ने पहले बल्लेबाजी व बाद में शानदार गेंदबाजी से अपनी टीम को मैच जिताया। उन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर विपक्षी टीम के चार खिलाड़ियों को आउट किया। मैच में अंपायर की भूमिका शिव कुमार व रवि चौहान ने बखूबी निभाई। विजेता टीम के कप्तान रशपाल सिंह ने कहा कि इस जीत ने खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार किया है। प्रतियोगिता का अगला मैच यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के खेल मैदान में ही वीरवार अकाउंट्स ब्रांच और एडमिन प्लेयर्स के बीच खेला जाएगा।
[ad_2]
Kurukshetra News: स्पाइडर इलेवन की टीम ने स्टार इलेवन को 34 रनों से हराया