in

फतेहाबाद: किसानों ने बीज नीति और कृषि नीति की प्रतियों को जलाया Haryana Circle News

फतेहाबाद: किसानों ने बीज नीति और कृषि नीति की प्रतियों को जलाया  Haryana Circle News

[ad_1]


शहर के हिसार रोड स्थित किसान मोर्चा स्थल पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष लाभ सिंह के नेतृत्व में किसानों द्वारा नई कृषि और नई बीज नीति की प्रतियां जलाकर अपना विरोध जताया है। को किसानों ने अपनी मांगों को लेकर भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला को लिखित ज्ञापन भी दिया था। जिलाध्यक्ष लाभ सिंह ने बताया कि यह नीतियां किसान, मजदूर व आमजन के विरोध में है। नई बीज नीति, नया कृषि क्रांति बिल, लेबर कानून बदलने, बिजली बिल 2020 से निजीकरण करने व स्मार्ट मीटर के विरोध में, हरियाणा में हुए लगभग 5000 करोड़ के धान घोटाले की जांच करवा कर दोषियों को सजा दी जाए, किसानो को फसल बिजाई के समय खाद का उचित प्रबंध किया जाए, धान खरीद के समय जो नमी 17 फीसदी तह की गई है इसको बढ़ा कर 22 फीसदी किया जाए, पराली को जलाने पर किसानों को बेवजह परेशान करने की बजाय 200 रुपये प्रति क्विंटल या 7000 रुपये प्रति एकड दिया जाए और किसानों पर किए गए सभी मुक़दमे वापिस किए जाएं जबकि सरकार ने आंदोलन के दौरान पराली को प्रदूषण से बाहर रखने का वादा किया था गन्ने का रेट 500 प्रति क्विंटल दिया जाए और बकाया राशि का तुरंत भुगतान किया जाए। इस अवसर पर लाभ सिंह हरी सूबे सिंह आर्य बलवंत गिल मच्छन्द्र सिंह कन्हङी सेवा सिंह रामफल प्रेमी बलजीत सिंह संधू रणधीर सिंह जगदीश सैनी सोनू गिल तरसेम डुल्ट पाल सिंह हरदीप सिंह समैन आदि बहुत से साथियो ने भाग लिया।

[ad_2]

Charkhi Dadri News: कुत्तों का बधियाकरण और टीकाकरण कराएगी नगर परिषद  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: कुत्तों का बधियाकरण और टीकाकरण कराएगी नगर परिषद Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: सर्दी में भी पेयजल संकट झेलने को तैयार रहें जिलावासी  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: सर्दी में भी पेयजल संकट झेलने को तैयार रहें जिलावासी Latest Haryana News