in

यमुनानगर में मिली युवती की सिर कटी लाश: उम्र 25 साल, शरीर पर सिर्फ अंडरगारमेंट्स, पैर में धागा बंधा; खोजी कुत्ते से कराई सिर की तलाश – Yamunanagar News Chandigarh News Updates

यमुनानगर में मिली युवती की सिर कटी लाश:  उम्र 25 साल, शरीर पर सिर्फ अंडरगारमेंट्स, पैर में धागा बंधा; खोजी कुत्ते से कराई सिर की तलाश – Yamunanagar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

जगाधरी-पांवटा नेशनल हाईवे से करीब 100 दूरी पर यह लाश पॉपुलर की नर्सरी में लाश पड़ी मिली। शव को सील करते पुलिस कर्मी और तलाश करते खोजी कुत्ते।

हरियाणा के यमुनानगर में रविवार की दोपहर नग्न अवस्था में एक युवती की सिर कटी लाश पड़ी मिली। यह लाश जगाधरी-पांवटा नेशनल हाईवे से सटे पॉपुलर की नर्सरी में पड़ी थी।

.

नर्सरी संचालक ने लाश को वहां पर पड़ा देख तुरंत पुलिस को सूचित किया। इसकी सूचना मिलते ही प्रतापनगर थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच की।

पुलिस आसपास के क्षेत्र में युवती का सिर की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है। युवती की उम्र करीब 25 आंकी जा रही है। उसके शरीर पर केवल अंडर गारमेंट्स थे।

सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। उधर, हाईवे के किनारे खेतों में मिली लाश का सिर ढूंढने और कातिलों को सुराग लगाने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ते की भी मदद ली।

लाश को सूंघने के बाद डॉग पहले नर्सरी के अंदर करीब 20 मीटर गया, फिर सड़क की तरफ गया और कुछ दूर जाकर रुक गया। इसके बाद आसपास ही घूमता रहा।

डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि आसपास के पेट्रोल पंप और बस स्टैंड पर सीसीटीवी लगे हैं, उनकी जांच की जा रही है, ताकि हत्यारों का सुराग लग सके।

पुलिस ने घटनास्थल को कवर करके शव के बारे में जानकारी जुटाई।

युवती के शव काे पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने से पहले सील करते पुलिस कर्मी।

युवती के शव काे पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने से पहले सील करते पुलिस कर्मी।

पॉपुलर की नर्सरी में लाश मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच करते हुए।

पॉपुलर की नर्सरी में लाश मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच करते हुए।

यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला…

  • नर्सरी संचालक ने सबसे पहले शव देखा : बहादुरपुर के लोगों ने बताया कि रविवार सुबह 11 बजे तक धुंध थी। इसलिए आवाजाही कम थी। यहां हाईवे के किनारे ही पॉपुलर के पौधों की नर्सरी है। नर्सरी संचालक परमजीत है, जो बहादुरपुर के रहने वाले ही हैं। परमजीत खेतों में पानी देने के लिए दोपहर करीब 12 बजे पहुंचा तो लाश पड़ी देखी। इसके बाद उसने डायल 112 पुलिस को सूचना दी।
  • कहीं और मर्डर करके लाश यहां फेंकी गई : जगाधरी-पांवटा नेशनल हाईवे से करीब 100 दूरी पर यह लाश मिली है। ऐसे में अंदेशा है कि रात के वक्त हत्या के बाद लाश यहां फेंकी गई। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि मर्डर कहीं और किया गया। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए यह फेंक दिया गया। जिस जगह लाश मिली है, उससे कुछ दूरी पर पर ही कलेसर नेशनल पार्क है। साथ ही यूपी की सीमा भी कुछ किलोमीटर की दूरी पर है।
  • रेप का भी अंदेशा, पुलिस बोली- यह कहना जल्दबाजी : ग्रामीणों को कहना है कि जिस तरह से युवती की लाश मिली है, उसके साथ गलत काम किए जाने का भी अंदेशा है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि युवती के साथ हत्या से पहले कुछ गलत भी हुआ होगा, अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम के बाद ही हो पाएगा।
  • पेट पर काले रंग का बर्थ मार्क, दाएं पैर में धागा बंधा : पुलिस के मुताबिक लाश के पास ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे शिनाख्त हो सके। दो ऐसे सबूत हैं, जिनके आधार पर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। एक तो पेट पर नीचे की तरफ काले रंग का बर्थ मार्क (लहसुन) है। दूसरा, दाएं पैर पर धागा बंधा हुआ है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला विवाहिता होगी।
डायल पुलिस आसपास के थानों में युवती के बारे में पता किया, ताकि उसकी पहचान हो सके।

डायल पुलिस आसपास के थानों में युवती के बारे में पता किया, ताकि उसकी पहचान हो सके।

आसपास के थानों में सर्कुलेट की युवती की फोटो पुलिस ने युवती की पहचान कराने के लिए आसपास के थानों में उसके फोटो भेज दिए है। पूछा गया कि हाल फिलहाल में किसी युवती की मिसिंग कंपलेन तो नहीं लिखाई गई है। इसके अलावा हाईवे की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे है, ताकि युवती की लाश को यहां फेंकने वालों की जानकारी मिल सके।

पुलिस को अंदेशा किसी बाहरी का काम प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस को अंदेशा है कि किसी बाहर के इलाके के आरोपियों ने हत्या की है। इसकी दो वजह हैं। एक तो आसपास में किसी युवती के गायब होने की सूचना नहीं है, दूसरा पहचान मिटाने के लिए ही सिर काटा गया है। शायद इसी वजह से कपड़े भी गायब किए गए, ताकि किसी भी सूरत में पहचान न हो। यह हत्या शनिवार आधी रात के बाद रविवार तड़के में किए जाने का अनुमान है।

—————- ये खबर भी पढ़ें…

गुरुग्राम में महिला की हत्या कर शव मिट्टी में दबाया:शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले, डेडबॉडी को ठिकाने लगाने की आशंका

हरियाणा के गुरुग्राम में इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के पास मिट्टी के नीचे दबी एक महिला की लाश मिली। राहगीरों की सूचना पर सेक्टर-29 थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। महिला की पहचान नहीं हो पाई है और न ही शरीर पर कोई खास निशान मिला है। (पूरी खबर पढ़ें)

[ad_2]
यमुनानगर में मिली युवती की सिर कटी लाश: उम्र 25 साल, शरीर पर सिर्फ अंडरगारमेंट्स, पैर में धागा बंधा; खोजी कुत्ते से कराई सिर की तलाश – Yamunanagar News

Mild earthquake jolts western Nepal Today World News

Mild earthquake jolts western Nepal Today World News

चंडीगढ़ में 2 गुटों में पत्थरबाजी, कारों के शीशे टूटे:  लोग घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर भागे; कई घायल; पुलिस को निकालना पड़ा फ्लैग मार्च – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में 2 गुटों में पत्थरबाजी, कारों के शीशे टूटे: लोग घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर भागे; कई घायल; पुलिस को निकालना पड़ा फ्लैग मार्च – Chandigarh News Chandigarh News Updates