in

आर्यन खान ने पब्लिक के बीच की गंदी हरकत, महिलाओं के अपमान का आरोप, शिकायत दर्ज, BNS 173बी के तहत जांच शुरू Latest Entertainment News

आर्यन खान ने पब्लिक के बीच की गंदी हरकत, महिलाओं के अपमान का आरोप, शिकायत दर्ज, BNS 173बी के तहत जांच शुरू Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के डायरेक्शन को लेकर आर्यन खान की तारीफें रुकी भी नहीं थीं कि वह एक और विवाद में फंस गए हैं. उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मिडिल फिंगर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है और बीएनस की धारा 173बी के तहत जांच चल रही है.

आर्यन खान ने पब्लिक के बीच किए अश्लील हरकत.

मुंबई. आर्यन खान एक बार फिर चर्चा में हैं. ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के डायरेक्शन के बाद वह आईएमडीबी की लिस्ट में नंबर 1 पॉपुलर डायरेक्टर बन गए हैं. अभी तक उनकी तारीफ हो रही थी, लेकिन एक बार फिर उन्होंने पब्लिक के बीच गंदी हरकत कर दी. इस हरकत के चलते उनके खिलाफ आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज हो गई है. दरअसल, आर्यन 28 नवंबर को बेंगलुरु के एक पब हुए इवेंट में शामिल हुए थे. इस इवेंट में उन्होंने भीड़ को दोनों हाथों से मिडिल फिंगर दिखाई थी.

आर्यन खान की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो वायरल होते ही आर्यन ट्रोल हुए और उनके खिलाफ लीगल एक्शन शुरू हुआ. एएनआई के मुताबिक, संकी रोड निवासी एडवोकेट ओवैज हुसैन एस ने पुलिस महानिदेशक, बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर, डीसीपी (सेंट्रल डिवीजन), कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर और कर्नाटक राज्य महिला आयोग को शिकायत दी है.

ओवैज ने आर्यन खान के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लील इशारा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. ओवैज ने अपनी शिकायत में कहा कि घटना के समय वहां कई महिलाएं मौजूद थीं और आर्यन खान के इस इशारे से उनकी गरिमा का अपमान हुआ है. उन्होंने दावा किया कि यह हरकत भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत आता है.

[ad_2]
आर्यन खान ने पब्लिक के बीच की गंदी हरकत, महिलाओं के अपमान का आरोप, शिकायत दर्ज, BNS 173बी के तहत जांच शुरू

Biocon to merge biologics unit; to acquire stake held by Serum, Mylan Business News & Hub

Biocon to merge biologics unit; to acquire stake held by Serum, Mylan Business News & Hub

दूसरे एशेज टेस्ट में हार की कगार पर इंग्लैंड:  134 रन पर 6 विकेट गंवाए, पहली पारी में 511 बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया 43 रन से आगे Today Sports News

दूसरे एशेज टेस्ट में हार की कगार पर इंग्लैंड: 134 रन पर 6 विकेट गंवाए, पहली पारी में 511 बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया 43 रन से आगे Today Sports News