[ad_1]
चंडीगढ़ः हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिये मतदान शनिवार को हुआ. प्रदेश में कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर अब भी खींचतान जारी है. कुमारी सैलजा और पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा के बाद अब इस रेस में रणदीप सुरजेवाला का नाम भी शामिल हो गया. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे का फैसला राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे. मेरी भी आकांक्षा है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा.
हरियाणा में चुनावी दंगल के बीच कांग्रेस ने अब तक यह घोषित नहीं किया है कि यदि इस चुनाव में जीत मिलती है. तो पार्टी किसे मुख्यमंत्री बनाएगी. इसे लेकर बीते दिनों से खींचतान जारी है. हाल ही में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा के बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं. इसके बाद उन्होंने स्पष्ट किया था कि आलाकमान ही मुख्यमंत्री का फैसला करेगा और वो कांग्रेस छोड़कर नहीं जा रही हैं. कुमारी सैलजा और कांग्रेस से ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के बीच सीएम पद की दावेदारी चल रही थी. लेकिन अब इस रेस में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला भी खुलकर सामने आ गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Exit Poll Result 2024 Time: कब, कहां-कैसे देखें हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मतदान किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने की अपील करता हूं. लोग भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद से दुखी हैं. किसान, युवा सब दुखी हैं. इसलिए यहां एक क्रांतिकारी बदलाव होगा. मैं सभी से अपना वोट डालने और एक क्रांतिकारी बदलाव लाने की अपील करता हूं. मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कहा कि आकांक्षाएं रखना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन व्यक्तिगत आकांक्षाएं पार्टी अनुशासन से बड़ी नहीं होती हैं. अंततः राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे जो भी निर्णय लेंगे वह सभी को स्वीकार्य होगा.
इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की जीत का दावा मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा है. बीजेपी हैट्रिक नहीं लगा रही है. बता दें कि, कांग्रेस सांसद सुरजेवाला हरियाणा के कैथल से मतदान करने पहुंचे थे.
Tags: Haryana Election, Haryana election 2024, Haryana news
FIRST PUBLISHED : October 5, 2024, 12:38 IST
[ad_2]


