in

Video: नशे में धुत्त चंडीगढ़ का ASI दौड़ा रहा था कार…10 गाड़ियों को मारी टक्कर, लोगों ने दबोचा तो दिखाई धौंस Chandigarh News Updates

Video: नशे में धुत्त चंडीगढ़ का ASI दौड़ा रहा था कार…10 गाड़ियों को मारी टक्कर, लोगों ने दबोचा तो दिखाई धौंस Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ पुलिस एक बार फिर सूर्खियों में है। चंडीगढ़ पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) के कारनामे ने विभाग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शराब के नशे में धुत्त एएसआई कार में सवार था और एक के बाद एक 10 गाड़ियों को अपनी कार से टक्कर मारी। इसके बाद सामने से आ रही स्कूल बस से उसकी कार की टक्कर हो गई। तब जाकर लोगों ने उसे दबोच लिया। पकड़े जाने पर भी वह धौंस दिखाने लगा। घटना मंगलवार दोपहर की है। 

  

कैंबवाला रोड पर मंगलवार दोपहर करीब 12:20 बजे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। चंडीगढ़ पुलिस के एएसआई ने कई गाड़ियों और स्कूल बस में टक्कर मारी। चश्मदीदों के अनुसार एएसआई दलजीत सिंह ने शराब पी हुई थी और तेज रफ्तार में कार दौड़ाते हुए कई गाड़ियों को टक्कर मारकर भाग रहा था। कुछ दूरी बाद उसकी कार सामने से आ रही स्कूल बस से टकरा गई, जिसके बाद कार वहीं रुक गई।

गुस्साए लोगों ने एएसआई से पूछताछ की कोशिश की तो एएसआई ने बदतमीजी शुरू कर दी। मौके पर मौजूद कई लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया, जिसमें भीड़ उसे डांटते और गालियां देते हुए सुनाई दे रही है। महिला पुलिसकर्मी ने भी उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह बाहर नहीं आया। बाद में एक मुलाजिम और एक व्यक्ति ने मिलकर उसे खींचकर बाहर निकाला। वीडियो में एक व्यक्ति एएसआई की वीडियो बनाता हुआ बोल रहा है कि वह पीछे कम से कम 10 वाहनों में टक्कर मारता हुआ आ रहा है। 

हादसे में एएसआई दलजीत सिंह की कार का शीशा भी टूट गया और के चेहरे पर चोट लग गई।

गनीमत यह रही कि हादसे के समय कोई पैदल या साइकिल सवार व्यक्ति चपेट में नहीं आया, वरना किसी की जान जा सकती थी। सूत्रों के अनुसार बाद में इस मामले में समझौता कर लिया गया।

[ad_2]
Video: नशे में धुत्त चंडीगढ़ का ASI दौड़ा रहा था कार…10 गाड़ियों को मारी टक्कर, लोगों ने दबोचा तो दिखाई धौंस

जहरीली हवा से बचने का सहारा बने एयर प्यूरिफायर, इस साल 30 प्रतिशत बढ़ गई बिक्री Today Tech News

जहरीली हवा से बचने का सहारा बने एयर प्यूरिफायर, इस साल 30 प्रतिशत बढ़ गई बिक्री Today Tech News

सही प्लानिंग से बढ़ सकता है FD पर रिटर्न, जानें वो टिप्स जो ज्यादातर लोग नहीं जानते Business News & Hub

सही प्लानिंग से बढ़ सकता है FD पर रिटर्न, जानें वो टिप्स जो ज्यादातर लोग नहीं जानते Business News & Hub