in

Hisar News: सजाए गए पिंक बूथ, महिलाओं के लिए बने सेल्फी प्वाइंट Latest Haryana News

Hisar News: सजाए गए पिंक बूथ, महिलाओं के लिए बने सेल्फी प्वाइंट  Latest Haryana News

[ad_1]


हिसार के गांव गंगवा ​स्थित पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक​ विद्यालय में बनाया गया बूथ।

हिसार। विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिए जिला प्रशासन एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है। गांव गंगवा स्थित पीएमश्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पटेल नगर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लघु सचिवालय आवासीय समीप बने राजकीय प्राइमरी स्कूल व बाल भवन में पिंक-यूथ व दिव्यांग बूथ सज चुके हैं। पिंक बूथ पर महिलाओं के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। वहीं, इन बूथों पर मतदाताओं को रिझाने के लिएअधिकारी व कर्मचारी बूथ पर आने वाले हर मतदाता की खातिरदारी करते नजर आएंगे। मतदाताओं के माथे पर तिलक लगाया जाएगा। इसके बाद मीठा गुलाबी पानी की व्यवस्था होगी।

Trending Videos

खास बात है कि यहां मतदाताओं के बजाय बच्चों को चॉकलेट से रिझाया जाएगा ताकि वे परिजनों को मतदान केंद्रों तक लाने में अहम भूमिका निभा सकेंगे। इस पहल में अधिकारी व कर्मचारी अपना विशेष योगदान देंगे। साथ ही बाल भवन में बने दोनों बूथों पर मतदाताओं को गला तर करने के लिए मीठा पानी पिलाया जाएगा। साथ ही मतदान के बाद सेल्फी प्वाइंट पर अपनी फोटो भी खींचकर फेसबुक पर शेयर कर सकेंगे।

पटेल नगर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पिंक बूथ बनाया गया है, जिसमें महिलाएं विशेष तौर पर तमाम जिम्मेदारियां निभाएंगी। बूथ पूरा गुलाबी रंग से सजा होगा। साथ ही यहां आने वाले हर मतदाता सेल्फी प्वाइंट पर अपनी फोटो खींच सकेंगे। – अजय, प्राचार्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पटेल नगर, हिसार

बाल भवन में पिंक व यूथ बूथ बनकर तैयार है। यहां 18 साल से कम उम्र के नाबालिगों व बच्चों को चॉकलेट बांटी जाएगी। ताकि वे परिजनों को बूथों तक लाएंगे। साथ ही यहां आने वाले हर मतदाता को गुलाबी रंग का मीठा पानी दिया जाएगा। साथ ही तमाम सजावट भी उपरोक्त बूथों पर की गई है। – विनोद, जिला बाल कल्याण अधिकारी, हिसार

हमारे स्कूल में यूथ बूथ बनाया गया है। जहां आने वाले हर मतदाता का विशेष रूप से ख्याल रखा जाएगा। हमारी तरफ से तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। हमारे बूथ की सभी व्यवस्था युवा संभालेंगे। मेरी लोगों से अपील है कि वे अधिक से अधिक मतदान कर दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। – जयभगवान वर्मा, प्राचार्य, पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव गंगवा, हिसार

[ad_2]
Hisar News: सजाए गए पिंक बूथ, महिलाओं के लिए बने सेल्फी प्वाइंट

Hisar News: छोड़कर सब काम आइये सबसे पहले करें मतदान  Latest Haryana News

Hisar News: छोड़कर सब काम आइये सबसे पहले करें मतदान Latest Haryana News

Bhiwani News: सीजेएम पवन कुमार ने किया जेल का निरीक्षण Latest Haryana News

Bhiwani News: सीजेएम पवन कुमार ने किया जेल का निरीक्षण Latest Haryana News