in

चंडीगढ़ हत्याकांड, सुर्खियों में गैंगस्टर हैरी बॉक्सर: रिटायर्ड IAS को पीटा, पुलिसवाला मुर्गा बनाया; अमेरिका बैठ लॉरेंस गैंग चला रहा, गोल्डी को धमकाया – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ हत्याकांड, सुर्खियों में गैंगस्टर हैरी बॉक्सर:  रिटायर्ड IAS को पीटा, पुलिसवाला मुर्गा बनाया; अमेरिका बैठ लॉरेंस गैंग चला रहा, गोल्डी को धमकाया – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ के स्टूडेंट लीडर इंदरप्रीत सिंह पैरी की हत्या को लेकर गैंगस्टर आमने-सामने हैं। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने पैरी की हत्या की जिम्मेदारी ली। इसके बदले में लॉरेंस के साथी रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने धमकी की वॉयस रिकॉर्डिंग जारी की। जिसमें गोल

.

इसके तुरंत बाद लॉरेंस गैंग के हैरी बॉक्सर की वॉयस रिकॉर्डिंग आ गई। उसने गोल्डी बराड़ को धमकाते हुए कहा कि तुझसे पहले चप्पल साफ कराएंगे, फिर तुझे मौत देंगे।

लॉरेंस और गोल्डी बराड़ गैंगस्टर्स की दुनिया में नए नहीं हैं। लॉरेंस पहले से क्राइम वर्ल्ड का बड़ा चेहरा है तो पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ भी सुर्खियों में आ गया। अब चंडीगढ़ हत्याकांड के बाद गैंगस्टर हैरी बॉक्सर भी सुर्खियों में आ गया है।

मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैरी बॉक्सर पर 10 से ज्यादा केस हैं। गोल्डी बराड़ से रिश्ते बिगड़ने के बाद लॉरेंस ने हैरी बॉक्सर को कमान सौंपी है। हैरी बॉक्सर पर रिटायर्ड IAS अफसर से मारपीट, पुलिसकर्मी को मुर्गा बनाने समेत लूट-रंगदारी के कई केस हैं। वह अमेरिका में बैठकर लॉरेंस गैंग का रंगदारी नेटवर्क चला रहा है।

इस रिपोर्ट में जानिए, कैसे पुलिसवाला बनने का सपना देखने वाला हरिचंद जाट गैंगस्टर हैरी बॉक्सर बन गया…

नौकरी की तैयारी की, जयपुर में बॉक्सिंग करता रहा हैरी बॉक्सर का असली नाम हरि चंद है। वह अलवर से अलग हुए कोटपूतली के गांव चतरपुरा आढी गेली का रहने वाला है। उसकी उम्र करीब 36 साल है। हैरी बॉक्सर ने 12वीं तक गांधी स्कूल बानसूर में पढ़ाई की है। उसने बानसूर कॉलेज से बीए किया है।

इसके अलावा राजस्थान पुलिस, आर्मी और एसएससी कॉम्पीटिशन एग्जाम दिए, लेकिन क्लियर नहीं कर पाया। इसके लिए उसने जयपुर और अलवर में रहकर भी तैयारी की थी। उसके पिता गिरधारी खेती करते हैं। हैरी बॉक्सर के 2 बच्चे हैं। बेटा नौवीं और बेटी 10वीं क्लास में पढ़ती है। हैरी का छोटा भाई विक्की फाइनेंस का काम करता है।

हैरी बॉक्सर के बारे में पूछने पर परिवार सबसे पहले पेपर की एक कटिंग निकालकर दिखा देता है कि हरिचंद को उन्होंने बेदखल कर रखा है।

हैरी बॉक्सर के बारे में पूछने पर परिवार सबसे पहले पेपर की एक कटिंग निकालकर दिखा देता है कि हरिचंद को उन्होंने बेदखल कर रखा है।

पिता के पास 20 बीघा जमीन, नौकरी न मिली तो क्रिमिनल बना उसके गांव के लोगों के मुताबिक हैरी के पिता के पास करीब 20 बीघा जमीन है। अच्छी खेती होती है। हालांकि उनका परिवार सामान्य है। हैरी सरकारी नौकरी की तैयारी में लगा था। करीब 4 से 5 साल तैयारी भी की। लेकिन, सरकारी नौकरी नहीं लग सकी। इसके बाद हैरी जयपुर में बॉक्सिंग की कोचिंग करने लगा।

गांव के लोगों के मुताबिक नौकरी न लग पाने के कारण वह क्राइम की दुनिया में चला गया। उस पर मुकदमे दर्ज होने लगे। इसके बाद 2022 में वह फरार हो गया। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। यह पता चला कि वह नेपाल के रास्ते विदेश भाग गया।

2 साल पहले परिवार को पता चला कि हैरी बॉक्सर अब बड़ा क्रिमिनल बन गया है। हालांकि जब उसका नाम लॉरेंस गैंग के साथ जुड़ा तो परिवार वाले भी चौंक गए। अब वह खुलकर लॉरेंस के लिए काम कर रहा है।

कोटपूतली-बहरोड़ के आढी गैली गांव में हैरी बॉक्सर के परिवार का घर। जो बड़े-बड़े पेड़ से ढका हुआ दिखा।

कोटपूतली-बहरोड़ के आढी गैली गांव में हैरी बॉक्सर के परिवार का घर। जो बड़े-बड़े पेड़ से ढका हुआ दिखा।

बॉक्सर की बॉडी देख कोई झगड़ा नहीं करता गांव के लोग बताते हैं कि हैरी बॉक्सर शरीर से पहलवान था। इस वजह से कोई उसके साथ पंगा नहीं लेता था। कोई भी उससे झगड़ा करने की हिम्मत नहीं करता था। हालांकि लॉरेंस गैंग के टच में आने के बाद वह लोगों को धमकाने लगा। उसके खिलाफ जयपुर, अलवर, सीकर, धौलपुर, करौली समेत कई जगहों पर केस दर्ज होते चले गए। इस वक्त उस पर 10 से ज्यादा केस दर्ज हैं।

हैरी बॉक्सर और गोल्डी बराड़ हुए आमने-सामने, एक-दूसरे को दी धमकी

ऑडियो में लॉरेंस गैंग के हैरी बॉक्सर ने क्या कहा…

  • बकरी गोल्डी बराड़, लॉरेंस की चप्पल उठाता था: मैं हैरी बॉक्सर, लारेंस बिश्नोई गैंग से। यह बकरी गोल्डी बराड़, जो फोन पर बदमाश बना फिर रहा है, सामने आने की तो औकात नहीं है इसकी। यह किसी समय लॉरेंस भाई की चप्पल उठाता था, यह किसी समय ट्रक चलाता था, यहां तक लाने वाला लॉरेंस भाई है, इससे अपने भाई का बदला नहीं लिया गया था, वो भी लॉरेंस भाई ने लेकर दिया था, यह तो बाहर भाग गया था।
  • लॉरेंस के घर रोटी खाई, उसी थाली में थूका: हैरी बॉक्सर ने कहा- तेरा भाई गुरलाल, सारा दिन सीपा के घर होता था, उसके घर रोटी खाता था, तूने भी तो लॉरेंस भाई के घर रोटी खाई है और बाद में उसी थाली में थूक दिया। तेरे को बदमाश बनाने वाले भी हम ही थे, अब तेरा अंत भी हम ही करेंगे और लड़ाई की शुरुआत तूने की थी, अब अंत हम करेंगे।
  • तू अपना एड्रेस दे या हम अपना देते हैं, आजा मिल ले: हैरी बॉक्सर ने कहा- यह जो मीडिया में तू ऐसे ही छोड़ता रहता है न कि ऐसा कर दूंगा वैसा कर दूंगा, तो सुन। हमें यह ऑनलाइन की बदमाशी न पसंद है और न हम करना चाहते हैं। एक काम कर या तू अपना एड्रेस बता दे हमें, या हम हमारा पता बता देते हैं, आजा मिल ले, देख लेना क्या औकात है तेरी।
  • बिल में छुपा है, बाहर निकल तो औकात बताते हैं: हैरी बॉक्सर ने कहा- तू बिल छुपा पड़ा है, बिल से बाहर निकलकर तो देख, तुझे पता चले बाहर की दुनिया का क्या है। हम तो बाहर खुला घूमते हैं, हिम्मत है तो आओ टकराओ, फिर पता करो तुम्हें क्या औकात है तुम्हारी। कहीं पर भी चले जाओ तुम छोड़ेंगे नहीं तुम्हें, जल्द मुलाकात होगी तुम्हारी। मुलाकात ऐसी होगी कि सबसे पहले तुमसे चप्पल साफ करवाएंगे, उसके बाद में मौत देंगे तेरे को।

जानिए, गोल्डी बराड़ ने लॉरेंस को लेकर क्या कहा था…

  • लॉरेंस ने खुद पैरी को फोन किया था : हां जी सत श्री अकाल सभी भाइयों को मैं गोल्डी बराड़। आज मुझे ऑडियो मैसेज इस करके छोड़ना पड़ रहा है कि इंदरप्रीत उर्फ पैरी भाई हमारा था, जिसका चंडीगढ़ में लॉरेंस ग्रुप ने कत्ल करवाया है। यह तो अब काफी कुछ बोलेंगे कि पैरी यह करता था, पैरी वह करता था। क्लब वालों से पैसे इकट्ठा करता था, फिर पैसे इकट्ठा कर देता था। मगर, किसी को इस बात का पता नहीं है कि लॉरेंस ने खुद पैरी को फोन लगाया।
  • अपने गुर्गे के साथ भेजकर मरवाया : लॉरेंस ने फोन पर पैरी से कहा कि पैरी एक तो तुझे शादी की मुबारक। तेरे साथ परिवार की कोई पर्सनल बात करनी है। तेरे फोन पर वह बात करनी सेफ नहीं है। तुझे एक भाई मिलेगा, उसके साथ चले जाना, यह बात किसी ने नहीं बतानी है। इसने आप बुलाकर यार को मरवाया है। लॉरेंस ने खुद पर्सनली फोन करके पैरी को मरवाया है।
  • पैरी के माता-पिता ने लॉरेंस को अपने घर में रखा : गोल्डी में आगे कहा कि इन्होंने अब पैरी में 100 कमियां निकाल देनी है कि वह ऐसा करता था, वैसा करता था, इसका साथ देता था, उसका साथ देता था। मगर, इन्होंने यह नहीं बताना है कि जब इन्हें कोई घर में नहीं घुसने देता था, कोई इन्हें नहीं पूछता था और ना ही इनका फोन उठाता था, कितनी रातें उस समय पैरी के माता-पिता ने इसे अपने घर में रखा।
  • जिस मां ने रोटी खिलाई, उसी का बेटा मरवा दिया : गोल्डी ने आगे कहा कि लॉरेंस की माता ने कभी उसे रोटी नहीं पूछी होगी, जबकि पैरी की माता इसे खाना बनाकर तारीख पर देकर आती थी। आज इसने उसी का बेटा मार दिया। इस हरकत से यारी झूठी पड़ गई। अब दुनिया की कोई ताकत तुझे नहीं बचा सकती।

————

ये खबरें भी पढ़ें….

चंडीगढ़ मर्डर, गोल्डी बराड़ की धमकी से भड़का लॉरेंस गैंग, गैंगस्टर बॉक्सर बोला- तुझसे पहले चप्पल साफ कराएंगे, फिर मौत देंगे

चंडीगढ़ में इंदरप्रीत पैरी के कत्ल के बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की गैंगस्टर लॉरेंस को धमकी देने के बाद लॉरेंस का गैंग बुरी तरह से भड़क गया है। लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने ऑडियो जारी कर गोल्डी बराड़ को सीधी धमकी दी है। बॉक्सर ने कहा कि गोल्डी बराड़ लॉरेंस भाई की चप्पल उठाता था। पूरी खबर पढ़ें…

चंडीगढ़ पैरी हत्याकांड में ASI भाई के खुलासे, बोला- हमलावर कई दिनों से घर की रेकी कर रहे थे

चंडीगढ़ के सेक्टर 26 की टिंबर मार्केट में मारे गए बदमाश इंदरप्रीत सिंह पैरी की हत्या मामले में भाई ने कई खुलासे किए हैं। भाई ने कहा कि हमलावर पिछले कई दिनों से उनके घर की रेकी कर रहे थे। पैरी के बड़े भाई हरनीत सिंह ने मीडिया से बातचीत में ये खुलासे किए। वह खुद पंजाब पुलिस में एएसआई के पद पर हैं। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]
चंडीगढ़ हत्याकांड, सुर्खियों में गैंगस्टर हैरी बॉक्सर: रिटायर्ड IAS को पीटा, पुलिसवाला मुर्गा बनाया; अमेरिका बैठ लॉरेंस गैंग चला रहा, गोल्डी को धमकाया – Chandigarh News

कोहली ने डी-कॉक के आउट होने पर डांस किया:  तिलक ने छलांग लगाकर सिक्स बचाया, हैट्रिक चौके लगाने के बाद रोहित आउट; मोमेंट्स Today Sports News

कोहली ने डी-कॉक के आउट होने पर डांस किया: तिलक ने छलांग लगाकर सिक्स बचाया, हैट्रिक चौके लगाने के बाद रोहित आउट; मोमेंट्स Today Sports News

पाकिस्तानी जेट गिराने वाला रूसी S-400 खरीद सकता है भारत:  राष्ट्रपति पुतिन से 9 अहम डील पर समझौता संभव, आज दिल्ली पहुंचेंगे Today World News

पाकिस्तानी जेट गिराने वाला रूसी S-400 खरीद सकता है भारत: राष्ट्रपति पुतिन से 9 अहम डील पर समझौता संभव, आज दिल्ली पहुंचेंगे Today World News