चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में गैंगस्टर इंद्रपीत सिंह पैरी की हत्या मामले में पुलिस को बड़े सुराग मिले हैं। पैरी पर फायरिंग के बाद हमलावर घटनास्थल से आगे बढ़े, फिर लौटकर पैरी पर दोबारा गोलियां बरसाकर उसकी मौत कंफर्म की।
पुलिस को मौके से 9 एमएम के 10 गोलियों के खोल बरामद हुए जिनमें पांच कार के अंदर और पांच सड़क पर मिले। ये सारे खोल एक ही हथियार के हैं। पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक करीबी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वारदात के बाद आरोपी सेक्टर-7/26 लाइट पॉइंट से सुखना लेक के पीछे किशनगढ़ होते हुए पंचकूला में एमडीसी के पास पहुंचे और वहां कार छोड़कर फरार हो गए। एमडीसी के पास दो आरोपी अलग हुए और एक अलग दिशा में भागा।
3 of 15
इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला में आरोपियों की गतिविधि सीसीटीवी में कैद हुई, जिसमें दो आरोपी बैग फेंकते और फिर उसे खंगालते दिखाई दिए। हालांकि, आरोपियों के चेहरे स्पष्ट नहीं दिखे। बैग में कपड़े, कॉलगेट और अन्य सामान मिला।
क्राइम ब्रांच को तलाशी के दौरान हमलावरों की कार से 9 एमएम की एक गोली मिली। कार पीबी 10 नंबर की क्रेटा थी, जिस पर फर्जी नंबर लगाया गया था। पुलिस ने कार मालिक से संपर्क किया लेकिन उसने अपनी कार होने से इन्कार कर दिया।
एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि पैरी का मोबाइल अनलॉक किया गया है और फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। पुलिस ने मंगलवार शाम को पैरी का पोस्टमार्टम पीजीआई में करवाया जो तीन से चार घंटे तक चला। पोस्टमार्टम में गोलियों से हुए अंदरूनी ब्लीडिंग की पुष्टि हुई।
[ad_2]
लॉरेंस के करीबी का कत्ल: फायरिंग के बाद हमलावर लौटकर आए… मौत कंफर्म करने के लिए पैरी पर दोबारा गोलियां चलाईं