[ad_1]
{“_id”:”692f34cbcb7f7419a50391a7″,”slug”:”the-police-made-the-accused-apologize-by-holding-his-ears-ambala-news-c-36-1-amb1002-154062-2025-12-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: आरोपी से पुलिस ने कान पकड़कर मंगवाई माफी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला। रेलवे कर्मी विकास शर्मा को बेरहमी से पीटने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान हिम्मतपुरा निवासी सुमित व रवि के रूप में हुई। पड़ाव थाना पुलिस ने सबक सिखाते हुए दोनों आरोपियों से कान पकड़वाकर माफी मंगवाई और कहा कि ऐसा अपराध दोबारा से नहीं करेंगे। पुलिस को दिए बयान में घायल विकास शर्मा ने बताया था कि वह 4 साल पहले अंबाला में तैनात थे। हिमाचल से 16 नवंबर को किसी कार्य से आए थे। रेलवे अस्पताल के सामने खड़े युवकों से दुकान बंद करने के लिए उन्होंने पूछताछ की। इसको लेकर नोकझोंक हो गई। वहां मौजूद युवकों ने उनकी पिटाई कर दी। विकास को रेलवे अस्पताल में दाखिल करवाया। आरोपी अपने साथियों को लेकर दोबारा रेलवे अस्पताल पहुंचे और फिर से पीटा। विकास की बिगड़ी तबियत को देखते हुए कैंट के नागरिक अस्पताल से चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया था। पड़ाव थाना प्रभारी धर्मबीर ने बताया कि 5 आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। संवाद
[ad_2]
Source link


