[ad_1]
शहर के बाबा बूटा बस्ती क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बुज़ुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल में जांच शुरू कर दी। मृत महिला के मुंह पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिसके चलते उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मृतका की पहचान संतरों के तौर पर हुई है, जो लंबे समय से अपने बेटे राहुल के साथ उसी घर में रहती थी। परिजनों के अनुसार, बुधवार सुबह जब दरवाज़ा खटखटाने पर भी संतरों ने गेट नहीं खोला, तो परिजनों को शक हुआ। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने घर की छत के रास्ते नीचे उतरकर भीतर जाने का प्रयास किया। घर में प्रवेश करते ही उन्होंने संतरों को मृत अवस्था में देखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
संतरों की बेटी रमिया ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी माता कई वर्षों से राहुल के साथ रह रही थी। रमिया ने आरोप लगाया कि राहुल नशे का आदी है और नशे की हालत में आए दिन घर में झगड़ा करता था। परिजनों का शक है कि नशे की हालत में ही राहुल ने अपनी मां की हत्या की होगी। मृतका के मुंह पर चोट के निशान भी इसी शक को मजबूत करते हैं।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके। पुलिस राहुल की गतिविधियों और उसके बयान की भी जांच कर रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा सबूत मिलने के बाद ही सटीक कारणों की पुष्टि की जा सकेगी।
[ad_2]


