in

Karnal News: मॉडर्न डेयरीज के दो ऑपरेटरों ने किया 2260 लीटर दूध का फर्जीवाड़ा Latest Haryana News

Karnal News: मॉडर्न डेयरीज के दो ऑपरेटरों ने किया 2260 लीटर दूध का फर्जीवाड़ा Latest Haryana News

[ad_1]

करनाल/तरावड़ी। शामगढ़ में स्थित मॉडर्न डेयरीज लिमिटेड में वजन में हेराफेरी करके दो कर्मचारियों ने 2260 लीटर दूध की बिक्री में फर्जीवाड़ा किया है। वेट मेंट ऑपरेटर राजीव कुमार और एसएपी ऑपरेटर दुष्यंत ने 7 नवंबर को फर्जी वेट स्लिप तैयार कीं, साथ ही सुरक्षा गार्ड के नकली हस्ताक्षर भी खुद कर लिए।

प्रबंधन को तब पता चला जब दो वाहनों में असामान्य अंतर पाया गया। कंपनी के प्रशासन प्रबंधक की शिकायत पर तरावड़ी थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्रबंधक ने बताया कि गड़बड़ी की तस्वीरें सीसीटीवी में भी कैद हैं। घटना के बाद दुष्यंत लगभग 3 बजे बिना कारण बताए ड्यूटी से चला गया, जबकि उसकी शिफ्ट रात 10 बजे तक थी। राजीव को ड्यूटी पूरी होने तक रोका गया। उससे पूछताछ की गई लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पूछताछ में उसने माना कि उसने फर्जी स्लिप बनाई और सुरक्षा गार्ड के हस्ताक्षर की नकल की। प्रबंधन के अनुसार आंतरिक जांच में खुलासा हुआ कि दोनों कर्मचारियों ने मिलकर कागजों में बड़े पैमाने पर हेराफेरी की और दूध के टैंकरों से जुड़े वजन आंकड़ों को गलत तरीके से दर्ज किया।

थाना तरावड़ी के प्रभारी राजपाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दोनों आरोपियों को जांच में शामिल होने के लिए दो बार नोटिस भेजा गया लेकिन वे पेश नहीं हुए। उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

प्रक्रिया को किया दरकिनार

पुलिस को दी शिकायत में शामगढ़ स्थित मॉडर्न डेयरीज लिमिटेड के प्रशासन प्रबंधक केके सिंह ने बताया कि कंपनी में वेट मेंट ऑपरेटर शामगढ़ निवासी राजीव कुमार और क्वेस कॉर्प के तहत एसएपी ऑपरेटर दुष्यंत 7 नवंबर को बी-शिफ्ट में ड्यूटी पर थे। दोनों ने मिलकर दो अलग वाहनों के वजन में हेराफेरी की। पहले वाहन का वजन 42,530 किलो दर्ज किया गया, जबकि वास्तविक वजन 42,280 किलो था। यहां 250 किलोग्राम का अंतर पाया गया। दूसरे वाहन का वजन 35,430 किलो दिखाया गया। जिसके चालक अमर सिंह ने दोपहर 2 बजे प्रवेश किया था। राजीव और दुष्यंत ने गेट की प्रक्रिया रॉ मिल्क टेस्टिंग और रिलीज ऑर्डर को दरकिनार करते हुए इस वाहन को सीधे वेट ब्रिज पर बुला लिया और वजन की एंट्री दूसरे वाहन नंबर पर चढ़ा दी। दोनों कर्मचारियों ने सुरक्षा गार्ड को यह कहकर भ्रमित किया कि वे केवल जांच के लिए वजन कर रहे हैं और कोई स्लिप जारी नहीं होगी लेकिन बाद में राजीव कुमार ने फर्जी वेट स्लिप तैयार की और सुरक्षा गार्ड के नकली हस्ताक्षर भी कर लिए। 2260 लीटर दूध की बाजार की कीमत 1.13 लाख रुपये बनती है।

कई संदिग्ध फोन-पे ट्रांजेक्शन मिले

कंपनी प्रबंधक केके सिंह ने बताया कि राजीव कुमार का फोन कंपनी की जांच में लिया गया, जिसमें कई संदिग्ध फोन-पे ट्रांजेक्शन मिले। लेनदेन में जिन व्यक्तियों को पैसे भेजे या प्राप्त किए गए, वे कई दूध टैंकर ड्राइवरों से मिलते हैं, जो फैक्ट्री में दूध सप्लाई करते हैं। इससे यह संदेह गहरा होता है कि दोनों कर्मचारी लंबे समय से इस तरह की हेराफेरी कर रहे थे।

[ad_2]
Karnal News: मॉडर्न डेयरीज के दो ऑपरेटरों ने किया 2260 लीटर दूध का फर्जीवाड़ा

Ambala News: मॉडल संस्कृति स्कूल का ताला तोड़कर 16 बैटरियां चोरी, 15 दिन में तीसरी वारदात Latest Haryana News

Ambala News: मॉडल संस्कृति स्कूल का ताला तोड़कर 16 बैटरियां चोरी, 15 दिन में तीसरी वारदात Latest Haryana News