{“_id”:”692f104f657c1d24a101e07c”,”slug”:”video-loading-truck-lost-balance-and-collided-with-the-divider-2025-12-02″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद: असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराया लोडिंग ट्रक, टला हादसा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर के पुराने बस स्टैंड पर मंगलवार शाम करीब 8:30 बजे बारदाने से भरा ट्राला अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। हादसे के बाद मौके से गुजर रहे लोगो में हड़कंप मच गया।
गनीमत ये रही कि कोई वाहन चालक चपेट में नही आया। बताया जा रहा है कि ट्राला हिसार की तरफ से सिरसा की तरफ जा रहा था। ब्रेक ना लगने के कारण डिवाइडर से जा टकराया, इस दौरान नगर परिषद की ओर से बनाया गया नया डिवाइडर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चालक को चोट लगी है,जिसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था बनाने में जुटी।