[ad_1]
“_id”:”6700324a947ca23b8a03aed2″,”slug”:”murder-accused-manjeet-singh-found-guilty-7-to-be-sentenced-sirsa-news-c-128-1-shsr1015-126724-2024-10-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: हत्यारोपी मंजीत सिंह दोषी करार, 7 को सुनाई जाएगी सजा”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Fri, 04 Oct 2024 11:52 PM IST
सिरसा। गांव जंडवाला जटान के खेत में व्यक्ति की हत्या के मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार दिया है। न्यायालय उसे सात अक्तूबर को सजा सुनाएगा।
इस मामले में ओढां थाना पुलिस ने अक्तूबर 2021 में एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस को दिए बयान में जिला बठिंडा, पंजाब के गांव नाथपुरा निवासी शेरबाज सिंह ने बताया था कि उसका भाई जितेंद्र सिंह सिरसा के गांव जंडवाला जटान में किसान दर्शन सिंह के खेत में नरमा चुगने आया था। नाथपुरा निवासी मंजीत सिंह भी उसके भाई के साथ यहां आया था। मंजीत सिंह को शक था कि जितेंद्र सिंंह के उसकी बहन के साथ संबंध हैं। इसलिए चार अक्तूबर 2021 को मंजीत सिंह ने खेत में तेजधार हथियार से हमला कर जितेंद्र सिंह की हत्या कर दी। पुलिस ने शेरबाज सिंह के बयान पर मंजीत सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाणी गोपाल शर्मा ने मंजीत को हत्या का दोषी करार दिया है।
फंदे पर लटकी मिली महिला, आत्महत्या की आशंका
ओढां। गांव चोरमार खेड़ा में एक महिला अपने घर में फंदे पर लटकी मिली। परिजनों के मुताबिक 32 वर्षीय मंजू पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थी। इसका कारण संतान न होना बताया गया है। परिजनों ने आत्महत्या की आशंका जताई है। परिजनों की सूचना के आधार पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। डबवाली के डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से मामले की जानकारी ली। एसआई ओमप्रकाश ने बताया कि अभी मंजू के परिजनों के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। बयानों के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Sirsa News: हत्यारोपी मंजीत सिंह दोषी करार, 7 को सुनाई जाएगी सजा