in

भिवानी: छोटूराम, चरण सिंह, देवीलाल व बादल भी नहीं कर पाए जो दुष्यंत ने किसानों के लिए किया: अजय सिंह चौटाला Latest Haryana News

भिवानी: छोटूराम, चरण सिंह, देवीलाल व बादल भी नहीं कर पाए जो दुष्यंत ने किसानों के लिए किया: अजय सिंह चौटाला Latest Haryana News

[ad_1]


जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला ने दावा किया कि देवीलाल, चरण सिंह व छोटूराम सरीखे किसान नेता जो काम नहीं कर पाए, वो काम दुष्यंत चौटाला ने किया। साथ ही अजय चौटाला ने एक बार फिर सरकार व सीएम पर जमकर निशाना साधा।

जेजेपी सात दिसंबर को जींद जिला के जुलाना कस्बा में अपनी पार्टी का स्थापना दिवस मना रही है। इस दिन जेजेपी बड़ी रैली करेगी। जिसको लेकर मंगलवार को जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला भिवानी जिला के कई गांवों में निमंत्रण देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरकार, सीएम व कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए और कहा कि जो काम देवीलाल नहीं कर सके, वो काम दुष्यंत ने किए। डॉ अजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं। सीएम डमी हैं। सरकार तो खट्टर व खुल्लर चला रहे हैं। सीएम के हाथ में चपरासी तक की बदली करना नहीं है। साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर आरोप लगाया कि हरियाणा में जंगल राज है। विदेश में बैठे गुंडे चुने हुए जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों को धमकी दे रहे हैं। वहीं मनीषा मर्डर मिस्ट्री मामले में बार बार हो रही पंचायतों को लेकर अजय चौटाला ने कहा कि पहले इस मामले में सरकार ने लीपापोती की और अब सीबीआई कर रही है। जबकि लोगों को रिज़ल्ट चाहिए, वो मिल नहीं रहा। वहीं किसानों के मुद्दे पर कहा कि किसानों को बड़े बड़े वादे कर भाजपा ने सरकार बनाई। पर आज किसान को ना खाद मिलता ना मुआवजा। साथ ही कहा कि पीएम मोदी कई बार हरियाणा दौरे पर आ चुके हैं, पर उन्होंने हरियाणा को एक पंजी तक नहीं दी। उन्होंने यहां तक कहा कि देश में सर छोटूराम, चरण सिंह, देवीलाल व प्रकाश सिंह बादल जैसे बड़े बड़े किसान नेता हुए। पर वो भी किसानों को आर्थिक आजादी नहीं दिला पाए। वो जो नहीं कर पाए, वो काम दुष्यंत ने किया।

[ad_2]
भिवानी: छोटूराम, चरण सिंह, देवीलाल व बादल भी नहीं कर पाए जो दुष्यंत ने किसानों के लिए किया: अजय सिंह चौटाला

Hisar News: कारोबारी रतन जिंदल के घर घुसे चोर, 23 हजार रुपये का सामान चोरी  Latest Haryana News

Hisar News: कारोबारी रतन जिंदल के घर घुसे चोर, 23 हजार रुपये का सामान चोरी Latest Haryana News

Muzaffarnagar: ईडी अधिकारी की पत्नी से 65 लाख की ठगी, 9वीं पास गिरफ्तार, खाते में मिला 10.82 करोड़ का लेनदेन  Latest Haryana News

Muzaffarnagar: ईडी अधिकारी की पत्नी से 65 लाख की ठगी, 9वीं पास गिरफ्तार, खाते में मिला 10.82 करोड़ का लेनदेन Latest Haryana News