{“_id”:”692ed2df0009ba395e0f42aa”,”slug”:”video-rajshree-reached-the-village-for-the-first-time-after-becoming-dgp-2025-12-02″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भिवानी: एडीजीपी बनने के बाद पहली बार गांव में पहुंचीं राजश्री, ग्रामीणों ने किया स्वागत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव बडदु चैना में मंगलवार को जयलाल कुरलवाल की पुण्यतिथि पर 17वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कैम्प में 27 युनिट रक्त एकत्रित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में एडीजीपी राजश्री मौजूद रही। और उन्होंने कहा कि रक्तदान को महादान इसलिए कहते हैं कि हमें इसका य पता नहीं होता की हमारे द्वारा दिए गए रक्त से किसकी जान बचा रहे हैं। रक्तदान करने से पहले और रक्त दान के बाद नियमों का पालन करना चाहिए। पहले रक्तदान करने वाले लोगों में एक भय होता था कि अगर हम रक्तदान कर देंगे तो हमारे अंदर कमजोरी आ जायेगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। रक्तदान करने से हमारे शरीर में नई ऊर्जा पैदा होती है और 5 दिन के अंदर एक स्वस्थ शरीर में पूर्ति हो जाती है। राजकिय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़दुचैना स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। गांव के गोगा पीर मंदिर में पहुंचने पर सबसे पहले अपने माता-पिता की प्रतिमाओं पर दीप जलाकर पुष्प अर्पित किए।
[ad_2]
भिवानी: एडीजीपी बनने के बाद पहली बार गांव में पहुंचीं राजश्री, ग्रामीणों ने किया स्वागत