- Hindi News
- Business
- Swiggy Ltd. Plans Rs 10,000 Crore Fundraise Via Qualified Institutional Placement
मुंबई11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी लिमिटेड अगले हफ्ते ₹10,000 करोड़ तक जुटाने की तैयारी कर रही है। ये रकम इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को शेयर बेचकर जुटाई जाएगी। इंडस्ट्री सोर्सेज के मुताबिक, कंपनी ने सिटीग्रुप, जेपी मॉर्गन चेस और कोटक महिंद्रा कैपिटल को शेयर सेल मैनेज करने के लिए चुना है।
7 नवंबर को बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) से फंड रेज का प्लान पास किया था। हालांकि इस प्लान को शेयरहोल्डर्स और रेगुलेटरी अप्रूवल मिलना अभी बाकी है। इस बिकवाली की टाइमिंग और साइज बदल सकती है। कंपनी ने ऑफिशियली अभी तक कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया है।
स्विगी का नेट लॉस 74% बढ़ा
स्विगी का नेट लॉस यानी शुद्ध घाटा जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 74% बढ़कर ₹1,092 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को ₹626 करोड़ का घाटा हुआ था। वहीं कंपनी के ऑपरेशनल रेवेन्यू में भी 54% की बढ़ोतरी हुई है।
इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 5,561करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने ₹3,601 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था।

कंपनी का शेयर इस साल 26% गिरा
स्विगी का शेयर आज 3.15% चढ़कर 400 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ये बीते छह महीने में 20.28% चढ़ा है। वहीं एक साल में 18% गिरा है। कंपनी का मार्केट कैप 91.65 हजार करोड़ रुपए है। स्विगी 13 नवंबर 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी।
कंपनी की बेंगलुरु से हुई शुरुआत
स्विगी की शुरुआत बेंगलुरु के कोरामंगला से हुई थी। फाउंडर्स नंदन रेड्डी और श्रीहर्षा मजेटी ने कुछ डिलीवरी पार्टनर और लगभग 25 रेस्टोरेंट से जुड़कर कंपनी शुरू की। उस वक्त स्विगी ऐप पर मौजूद नहीं था। इसलिए लोग उसकी वेबसाइट पर जाकर अपने मनपसंद रेस्टोरेंट को चुनकर फूड ऑर्डर करते थे।
स्विगी की सर्विस लोगों को काफी अच्छी लगने लगी और इससे कंपनी को पहचान मिलनी शुरू हो गई। कंपनी ने 2015 के शुरुआती महीनों में खुद का ऐप लॉन्च किया। ऐप की मदद से फूड ऑर्डर करना कस्टमर के लिए आसान हो गया।

भारत की सबसे तेज यूनिकॉर्न
स्विगी भारत की सबसे तेज यूनिकॉर्न बनने वाली कंपनी है। यूनिकॉर्न तक का सफर तय करने में कंपनी को 4 साल से भी कम समय लगा। 2014 में शुरू हुई कंपनी 2018 तक 10 हजार करोड़ की वैल्यूएशन वाली कंपनी बन गई थी।
Source: https://www.bhaskar.com/business/news/swiggy-plans-to-raise-rs-10000-crore-136565030.html
