in

मैटरनिटी शूट में भारती सिंह बनीं जलपरी, फोटोज हुईं वायरल Latest Entertainment News

मैटरनिटी शूट में भारती सिंह बनीं जलपरी, फोटोज हुईं वायरल Latest Entertainment News

[ad_1]

भारती सिंह के घर एक बार फिर से खुशियां आने वाली हैं, क्योंकि कॉमेडियन दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. दूसरी बार भारती के मां बनने की खबरें जबसे सामने आई है फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बधाई देने में लगे हुए हैं.

अब भारती सिंह ने इस बीच बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. दरअसल, हाल ही में कॉमेडियन ने मैटरनिटी शूट करवाया है.

अब भारती सिंह ने इस बीच बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. दरअसल, हाल ही में कॉमेडियन ने मैटरनिटी शूट करवाया है.

लेटेस्ट मैटरनिटी शूट में भारती सिंह के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखाई दे रहा है. मैटरनिटी फोटोशूट में भारती एकदम जलपरी जैसी दिखाई दे रही हैं.

लेटेस्ट मैटरनिटी शूट में भारती सिंह के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखाई दे रहा है. मैटरनिटी फोटोशूट में भारती एकदम जलपरी जैसी दिखाई दे रही हैं.

तस्वीरों में भारती ब्लू और व्हाइट फ्लावर ड्रेस पहन रखा है.बॉडी हगिंग ये ड्रेस मर्मेड स्टाइल बनी थी.फ्लोर टच गाउन के साथ भारती ने लॉन्ग केप लिया था.

तस्वीरों में भारती ब्लू और व्हाइट फ्लावर ड्रेस पहन रखा है.बॉडी हगिंग ये ड्रेस मर्मेड स्टाइल बनी थी.फ्लोर टच गाउन के साथ भारती ने लॉन्ग केप लिया था.

इस केप पर बड़े से व्हाइट फूल स्टिच्ड थे.भारती ने बेबी बंप पर हाथ रखकर जमकर पोज दिए. उन्होंने अपने बालों को हल्का टाई कर रखा था और मेकअप न्य़ूड था.

इस केप पर बड़े से व्हाइट फूल स्टिच्ड थे.भारती ने बेबी बंप पर हाथ रखकर जमकर पोज दिए. उन्होंने अपने बालों को हल्का टाई कर रखा था और मेकअप न्य़ूड था.

भारती सिंह ने कुछ दिनों पहले इस तस्वीर को शेयर कर फैंस को दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था. कॉमेडियन दोबारा मां बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

भारती सिंह ने कुछ दिनों पहले इस तस्वीर को शेयर कर फैंस को दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था. कॉमेडियन दोबारा मां बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

भारती सिंह इस बार बेबी गर्ल की मां बनना चाहती हैं. ये इच्छा वो कई बार जाहिर कर चुकी हैं. हालांकि, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि कॉमेडियन बेबी गर्ल की मां बनेंगी या बेबी बॉय की.

भारती सिंह इस बार बेबी गर्ल की मां बनना चाहती हैं. ये इच्छा वो कई बार जाहिर कर चुकी हैं. हालांकि, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि कॉमेडियन बेबी गर्ल की मां बनेंगी या बेबी बॉय की.

Published at : 01 Dec 2025 06:24 PM (IST)

टेलीविजन फोटो गैलरी

[ad_2]
मैटरनिटी शूट में भारती सिंह बनीं जलपरी, फोटोज हुईं वायरल

कंपनियों को मोबाइल में देना होगा साइबर सिक्योरिटी एप:  सरकार ने 90 दिन की डेडलाइन दी, ‘संचार साथी’ एप से 7 लाख फोन रिकवर हुए Today Tech News

कंपनियों को मोबाइल में देना होगा साइबर सिक्योरिटी एप: सरकार ने 90 दिन की डेडलाइन दी, ‘संचार साथी’ एप से 7 लाख फोन रिकवर हुए Today Tech News

Neochem Bio Solutions Ltd IPO Full Review | Price Band, GMP, Lot Size, Financials & Listing | Business News & Hub

Neochem Bio Solutions Ltd IPO Full Review | Price Band, GMP, Lot Size, Financials & Listing | Business News & Hub