{“_id”:”692d940ee2c40cd1a0019745″,”slug”:”video-the-encroachment-removal-campaign-has-no-effect-on-the-ground-2025-12-01″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”महेंद्रगढ़: नगर पालिका के अभियान का दुकानदारों में नहीं भय, अभियान के रूट पर ही सबसे ज्यादा अतिक्रमण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर में नगरपालिका की ओर से पिछले दस दिनों से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का धरातल पर कोई प्रभाव नहीं है। अभियान के नाम पर कर्मचारियों की ओर से महज खानापूर्ति की जा रही है। जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते कर्मचारियों के सहारे चल रहे अभियान के बावजूद भी शहर में अतिक्रमण की स्थिति ज्यों कि त्यों बनी हुई है। अब 200 रुपये चालान भरना दुकानदारों के लिए आम बात बन गई। दुकानदार व रेहड़ी चालक चालान चुकता कर वहीं पर रेहड़ी रखते हैं जबकि दुकानदार चालान से बचने के लिए एक बार सामान उठाते हैं और फिर स्थिति जस की तस बन जाती है।
वहीं जिम्मेदारों का दावा है कि अब एक विशेष टीम बनाकर सुबह नौ बजे से पांच बजे तक प्रतिदिन अभियान चलाया जाएगा। यह टीम संबंधित क्षेत्र एवं बाजार में हटाए गए अतिक्रमण और अतिक्रमण से पूर्व की फोटो सहित सभी रिपोर्ट प्रतिदिन अधिकारियों को सौपेगी। यह रिपोर्ट प्रतिदिन नगरपालिका सचिव, एमई के साथ-साथ जिला नगर आयुक्त को भी भेजी जाएगी। प्रतिदिन अभियान की समीक्षा कर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
महेंद्रगढ़: नगर पालिका के अभियान का दुकानदारों में नहीं भय, अभियान के रूट पर ही सबसे ज्यादा अतिक्रमण