in

पंचकूला पुलिस ने का हॉटस्पॉट डोमिनेशन अभियान: डॉग से करवाया सर्च, संदिग्ध व्यक्तियों का तलाशा बैकग्राउंड, अब होगी छापेमारी – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला पुलिस ने का हॉटस्पॉट डोमिनेशन अभियान:  डॉग से करवाया सर्च, संदिग्ध व्यक्तियों का तलाशा बैकग्राउंड, अब होगी छापेमारी – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंचकूला में डॉग के साथ सर्च अभियान चलाते हुए पुलिस टीम।

हरियाणा के पंचकूला पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के बाद अब पूरे जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन की व्यापक शुरुआत कर दी है। आज से पूरे जिले में डॉग स्क्वॉड की मदद से कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

.

डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य उन सभी एरिया पर कड़ी निगरानी रखना है जहां नशा बेचा या पिया जाता है, जुआ-सट्टा जैसी अवैध गतिविधियां होती हैं, या महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं की आशंका रहती है। ऐसे सभी संवेदनशील गली-मोहल्लों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई जाएगी और लगातार छापेमारी कर अपराधियों को सख्त संदेश दिया जाएगा।

पंचकूला के स्लम एरिया में तलाशी लेते हुए पुलिस टीम।

चिन्हित किए जाएंगे स्थान

थाना प्रभारियों और चौकी इन्चार्जों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्र के रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों से ऐसे स्थानों की पहचान कर तुरंत कार्रवाई शुरु करें। डीसीपी ने शहर मे एमसी, गांवों के सरपंच से भी कहा गया है कि वे भी ऐसे स्थानों की जानकारी पुलिस के साथ साझा करें ताकि कानून व्यवस्था को मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि कई क्षेत्रों को पहले ही चिन्हित कर लिया गया है, जहां आज से ही पैदल गश्त बढ़ा दी गई है।

पंचकूला में डॉग से सर्च करवाते हुए पुलिस टीम।

पंचकूला में डॉग से सर्च करवाते हुए पुलिस टीम।

बाहरियों को खंगाली जा रही कुंडली

बाहरी राज्यों या अन्य जिलों से आकर रह रहे व्यक्तियों की निगरानी के लिए रेसीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के माध्यम से सत्यापन कराया जा रहा है। जहां वेरिफिकेशन नहीं हो पाता, वहां पुलिस टीमें मौके पर जाकर जांच कर रही हैं। संदिग्ध व्यक्तियों की सूची एकत्र की जा रही है और उनके बैकग्राउंड की जांच भी की जा रही है। डीसीपी ने बताया कि इस विशेष अभियान को मजबूत करने के लिए एक स्पेशल टीम भी गठित की जा रही है।

[ad_2]
पंचकूला पुलिस ने का हॉटस्पॉट डोमिनेशन अभियान: डॉग से करवाया सर्च, संदिग्ध व्यक्तियों का तलाशा बैकग्राउंड, अब होगी छापेमारी – Panchkula News

मीशो लिमिटेड IPO की पूरी जानकारी | प्राइस बैंड, GMP, लॉट साइज़, फाइनेंशियल और लिस्टिंग की तारीख | Paisa Live Business News & Hub

मीशो लिमिटेड IPO की पूरी जानकारी | प्राइस बैंड, GMP, लॉट साइज़, फाइनेंशियल और लिस्टिंग की तारीख | Paisa Live Business News & Hub

टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, गेंदबाजी के लिए फिट हुए हार्दिक पांड्या; BCCI ने दिया क्लीयरेंस Today Sports News

टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, गेंदबाजी के लिए फिट हुए हार्दिक पांड्या; BCCI ने दिया क्लीयरेंस Today Sports News