in

इजराइल ने सुरंग में फंसे 40 हमास लड़ाकों को मारा: पिछले 9 महीने फंसे थे; इजराइल बाहर निकलने नहीं दे रहा Today World News

इजराइल ने सुरंग में फंसे 40 हमास लड़ाकों को मारा:  पिछले 9 महीने फंसे थे; इजराइल बाहर निकलने नहीं दे रहा Today World News

[ad_1]

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

इजराइल ने दावा किया है कि उसने सुरंग में फंसे 40 हमास लड़कों को मार दिया है। ये लड़ाके गाजा के दक्षिणी शहर राफा की सुरंगों में मौजूद थे।

रविवार रात इजराइली सेना ने बयान जारी कर बताया कि हथियारबंद लड़ाकों को खत्म करने के लिए राफा में मौजूद सुरंगों को नष्ट किया जा रहा है। पिछले हफ्ते सुरंगों के अंदर 40 से ज्यादा लड़ाके मारे गए हैं।

इजराइल इससे पहले भी राफा में कई लड़ाकों को मारने और गिरफ्तार करने का दावा कर चुका है। हालांकि हमास ने इन दावों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

इजराइली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राफा की जमीन के नीचे मार्च से करीब 200 हमास लड़ाके फंसे हुए हैं। हमास की मांग के बावजूद इजराइल ने अभी तक उन्हें सुरक्षित रास्ता देने पर सहमति नहीं दी है।

राफा का बड़ा हिस्सा अभी भी इजराइली सेना के कब्जे वाले येलो जोन में आता है।

सुरंग में फंसे लड़ाके हमास-इजराइल के बीच सीजफायर से अनजान

रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि राफा में मौजूद हमास के लड़ाके, जिनसे पिछले 7-8 महीने से संपर्क नहीं हो पाया है, शायद यह भी नहीं जानते कि अब सीजफायर लागू हो चुका है। उनमें से एक ने कहा कि उन लड़ाकों को वहां से निकालना सीजफायर को बनाए रखने के लिए जरूरी है।

इस बीच मिस्र ने 6 नवंबर को इजराइल और हमास के बीच एक समझौते का प्रस्ताव दिया है। इसमें कहा गया था कि हमास के लड़ाकों को सुरक्षित निकलने का रास्ता दिया जाए। इजराइल उन्हें मारने के बजाय किसी तीसरे देश या गाजा के दूसरे हिस्से में जाने का मौका दे।

राफा में सुरंगों से बाहर निकलने के रास्तों को इजराइली सेना सीमेंट भरकर बंद कर रही है।

राफा में सुरंगों से बाहर निकलने के रास्तों को इजराइली सेना सीमेंट भरकर बंद कर रही है।

लड़ाकों को छोड़ने के बदले हथियार डालने की शर्त

सीजफायर समझौते के तहत लड़ाकों को छोड़ने के बदले में हमास के लड़ाके हथियार डाल दे और गाजा के नीचे बनी सुरंगों की पूरी जानकारी देंगे। ताकि इजराइल उन्हें नष्ट कर पाएगा। इस डील से मिस्र चाहता था कि युद्धविराम कायम रहे, क्योंकि राफा में लड़ाई बढ़ने से फिर से युद्ध छिड़ सकता था।

यह प्रस्ताव अमेरिका और कतर की जानकारी में था, ताकि गाजा में चल रहे संघर्षविराम को बचाया जा सके। इस पर अब तक हमास ने कोई जवाब नहीं दिया है। इजराइल ने भी यह प्रस्ताव ठुकरा दिया है। उनका कहना है कि वे आतंकियों से कोई समझौता नहीं करेंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इजराइल ने सुरंग में फंसे 40 हमास लड़ाकों को मारा: पिछले 9 महीने फंसे थे; इजराइल बाहर निकलने नहीं दे रहा

Report says world’s biggest arms producers increased revenue by 5.9% last year to record level Today World News

Report says world’s biggest arms producers increased revenue by 5.9% last year to record level Today World News

लिवर खराब होने से पहले शरीर के इस हिस्से में दिखते हैं 4 निशान, इन्हें कैसे पहचानें? Health Updates

लिवर खराब होने से पहले शरीर के इस हिस्से में दिखते हैं 4 निशान, इन्हें कैसे पहचानें? Health Updates