in

Bhiwani News: अब तक 21,245 क्विंटल बाजरा पहुंचा, भिवानी में सिर्फ सात हजार क्विंटल की हुई खरीद Latest Haryana News

Bhiwani News: अब तक 21,245 क्विंटल बाजरा पहुंचा, भिवानी में सिर्फ सात हजार क्विंटल की हुई खरीद Latest Haryana News


भिवानी। जिला मुख्यालय की मंडी में अब तक 21,245 क्विंटल बाजरा की आवक हो चुकी है, लेकिन खरीद एजेंसी ने सिर्फ सात हजार क्विंटल बाजरा ही खरीद किया है।

Trending Videos

शुक्रवार को भिवानी मंडी में 291 किसानों के गेट पास काटे गए। ये किसान सात हजार 341 क्विंटल बाजरा की आवक के साथ मंडी पहुंचे। शुक्रवार को बाजरा की खरीद बंद रही, लेकिन करीब दो हजार बाजरे के कट्टों का उठान कराया गया। अब सोमवार से ही मंडी में बाजरा की नियमित रूप से खरीद शुरू होगी।

भिवानी जिला मुख्यालय की मंडी सहित जिले की नौ मंडियां बाजरा की सरकारी खरीद के लिए निर्धारित हैं। लेकिन अभी तक ग्रामीण मंडियों में बाजरा की न तो आवक है न खरीद शुरू हुई है।

भिवानी जिला मुख्यालय की मंडी में अब तक 21,000 क्विंटल से अधिक बाजरा पहुंच चुका है। जबकि सात हजार क्विंटल बाजरा ही एजेंसी खरीद कर पाई है। हालांकि किसानों की सुविधा के लिए ई खरीद पोर्टल पर ई गेट पास की सुविधा भी दी गई है। जिससे किसान अपने स्मार्ट मोबाइल फोन से खुद ही गेट पास जनरेट कर सकते हैं। जिसके बाद मंडी आने पर क्यूआर कोड स्कैन से प्रिंट आउट भी मिलेगा। लेकिन किसानों का ई गेट पास की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं है। ज्यादातर किसान मंडी पहुंचने के बाद ही मैनुअल गेट पास कटा रहे हैं।

हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड अधिकारी किसानों को मंडियों में फसल बिक्री के लिए ई खरीद पोर्टल पर अपना ई गेट पास जनरेट करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। वहीं भिवानी मंडी से शुक्रवार को करीब दो हजार बाजरे के कट़्टों का उठान कराया गया। शुक्रवार रात को भराई का काम भी किया जाएगा। हालांकि शनिवार और रविवार को बाजरा की खरीद नहीं होगी, लेकिन भराई के बाद नियमित रूप से उठान होगा।

शुक्रवार को मंडी से करीब दो हजार बाजरा के कट्टों का उठान कराया गया है। अब सोमवार से मंडी में बाजरा की खरीद कराई जाएगी। अब तक खरीद हो चुके बाजरा का उठान साथ-साथ कराया जा रहा है। खरीद को लेकर किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। -गुरुप्रकाश, इंचार्ज, भिवानी मंडी खरीद एजेंसी।


Bhiwani News: अब तक 21,245 क्विंटल बाजरा पहुंचा, भिवानी में सिर्फ सात हजार क्विंटल की हुई खरीद

Bhiwani News: वर्ल्ड जूनियर वुशू चैंपियनशिप में युवराज ने जीता कांस्य पदक Latest Haryana News

Bhiwani News: वर्ल्ड जूनियर वुशू चैंपियनशिप में युवराज ने जीता कांस्य पदक Latest Haryana News

Haryana:चुनाव में मतदान के दौरान हंगामा, पूर्व वित्त मंत्री व जस्सी पेटवाड़ के समर्थकों में जमकर चले लात-घूंसे  Latest Haryana News

Haryana:चुनाव में मतदान के दौरान हंगामा, पूर्व वित्त मंत्री व जस्सी पेटवाड़ के समर्थकों में जमकर चले लात-घूंसे Latest Haryana News