in

पंचकूला, सोनीपत व अंबाला मेयर का फैसला आज: ड्रा ऑफ लॉट से तय होगा आरक्षण, उकलाना, सांपला, धारूहेड़ा, रेवाड़ी निकाय पर भी फैसला – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला, सोनीपत व अंबाला मेयर का फैसला आज:  ड्रा ऑफ लॉट से तय होगा आरक्षण, उकलाना, सांपला, धारूहेड़ा, रेवाड़ी निकाय पर भी फैसला – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंचकूला स्थित शहरी स्थानीय निकास ऑफिस।

हरियाणा के तीन नगर निगम में मेयर पद रिजर्व होगा या कोई भी चुनाव लड़ सकेगा, यह निर्णय आज होगा। जनवरी 2026 में तीन नगर निगमों पंचकूला, अंबाला और सोनीपत का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इन तीनों ही नगर निगमों में मेयर का चुनाव सीधे तौर पर आम जनता द्वारा किया

.

इस समय अंबाला मेयर पद महिला के लिए रिजर्व है। पंचकूला और सोनीपत अनारक्षित हैं। तीनों ही पदों पर सीधे तौर पर जनता द्वारा मेयर पद के लिए वोटिंग की जानी है। इन तीनों में कौन से मेयर का पद महिला और एससी या बीसी के लिए आरक्षित होगा, उसके लिए ड्रॉ किया जाएगा।

पंचकूला के स्थानीय निकाय विभाग मुख्यालय में आज इसका ड्रा होगा। पूरी प्रक्रिया वीडियोग्राफी में होगी। जिसमें तीनों शहरों के नगर निगम आयुक्त, डीसी या उनके प्रतिनिधि सदस्य हिस्सा लेने पहुंचेंगे।

शहरी स्थानीय निकाय ऑफिस के द्वारा जारी पत्र।

4 निकायों पर भी होगा फैसला

प्रदेश की तीन नगरपालिकाओं—उकलाना, सांपला और धारूहेड़ा—तथा नगर परिषद रेवाड़ी के चेयरमैन/प्रधान पदों के आरक्षण को लेकर भी आज ड्रा ऑफ लॉट निकाला जाएगा। इसी नियम के अनुसार महानिदेशक, संबंधित उपायुक्तों तथा उनके प्रतिनिधियों की संयुक्त समिति की बैठक आज सुबह 11:15 बजे, निदेशालय सभागार में आयोजित की होगी।

[ad_2]
पंचकूला, सोनीपत व अंबाला मेयर का फैसला आज: ड्रा ऑफ लॉट से तय होगा आरक्षण, उकलाना, सांपला, धारूहेड़ा, रेवाड़ी निकाय पर भी फैसला – Panchkula News

गुरुग्राम के धनवापुर में जलभराव से बढ़ी परेशानी, 15 दिनों से समस्या से जूझ रहे लोग  Latest Haryana News

गुरुग्राम के धनवापुर में जलभराव से बढ़ी परेशानी, 15 दिनों से समस्या से जूझ रहे लोग Latest Haryana News

Hisar News: प्रवक्ताओं को एनईपी के बारे में दी जानकारी  Latest Haryana News

Hisar News: प्रवक्ताओं को एनईपी के बारे में दी जानकारी Latest Haryana News