{“_id”:”692c12de8c4c9f7aa505a831″,”slug”:”video-mahendragarh-mla-kanwar-singh-yadav-said-that-geeta-is-a-book-that-gives-the-message-of-karma-dedication-and-public-welfare-2025-11-30″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव बोले- गीता कर्म, समर्पण और लोक कल्याण का संदेश देने वाला ग्रंथ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि गीता केवल एक धर्म ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन का आधार है। यह पवित्र ग्रंथ हमें हर दिन आने वाली समस्याओं का हल दिखाती है। यादव रविवार को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 के तहत आईटीआई मैदान में आयोजित जिला स्तरीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। सबसे पहले उन्होंने विभिन्न स्वयं सहायता समूहों तथा विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का निरीक्षण किया। इसके बाद दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से कमल दीदी ने गीता पर अपने व्याख्यान दिए। इससे पहले जिओ गीता परिवार के सभी सदस्यों की तरफ से हवन यज्ञ किया गया तथा प्रसाद वितरण भी हुआ।
इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. शशिबाला, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष वासुदेव यादव, आईटीआई के प्रिंसिपल विनोद खनगवाल, राजेश कुमार, कृष्णा यादव, राकेश कुमार, सिकंदर गहली के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
समापन कार्यक्रमों में विधायक ओम प्रकाश यादव होंगे मुख्य अतिथि:
स्थानीय आईटीआई मैदान में चल रहे जिला स्तरीय गीता महोत्सव में एक दिसंबर को होने वाले कार्यक्रमों में पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।
सबसे पहले चामुंडा देवी मंदिर में सुबह हवन यज्ञ का कार्यक्रम होगा। इसके बाद गीता श्लोकोच्चारण तथा 11 बजे भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम 4:15 बजे तथा दीपोत्सव 6:00 बजे किया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से इन सभी कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली गई हैं।
सांस्कृतिक टीमों ने गीता थीम पर आधारित प्रस्तुति देकर समां बांधा:
आईटीआई में चल रहे तीन दिवसीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने जाने क्या जादू भगवान तुम्हारी व सोलो डांस, सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नांगल चौधरी हरियाणवी डांस, राजवंशी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दौचाना हरियाणा एक हरियाणवी एक, सर्वोदय हाई स्कूल नसीबपुर के छात्र-छात्राओं ने गुदड़ी के लाल पर अपनी प्रस्तुति दी।
[ad_2]
महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव बोले- गीता कर्म, समर्पण और लोक कल्याण का संदेश देने वाला ग्रंथ