in

Sirsa News: दस लाख मतदाता आज पांच विधानसभा सीटों के 54 प्रत्याशियों का भविष्य करेंगे तय Latest Haryana News

Sirsa News: दस लाख मतदाता आज पांच विधानसभा सीटों के 54 प्रत्याशियों का भविष्य करेंगे तय Latest Haryana News

[ad_1]


सिरसा में सिर पर ईवीएम का सामान लेकर जाते पोलिंग एजेंट।

सिरसा। एक माह के चुनावी शोरगुल के बाद जिले के 10,08,906 मतदाता शनिवार को विधानसभा की पांच सीटों पर 54 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। मतदाताओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। संदिग्धों पर नजर रखने के साथ पुलिसकर्मी मुख्य जगहों पर भी गश्त कर रहे हैं।

Trending Videos

बता दें कि जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं। जिनमें सिरसा, रानियां, ऐलनाबाद, डबवाली और कालांवाली शामिल हैं। पांचों सीटों पर प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत के लिए जनसभाओं के साथ शुक्रवार को डोर-डू डोर प्रचार किया। अपनी जीत को लेकर नेता भी दावे कर रहे हैं। दूसरी तरफ प्रशासन शत प्रतिशत मतदान को लेकर मुहिम चलाए हुए है। शिक्षण संस्थानों से लेकर वोटर जागरूकता अभियान और वोटिंग के लिए शपथ तक दिलाई गई।

पुख्ता रहेंगे सुरक्षा के प्रबंध

सिरसा, रानियां, ऐलनाबाद के लिए 2500 पुलिस जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त अर्धसैनिक बल की 9 कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगी। इसके अलावा तीनों सीटों पर 40 पेट्रोलिंग पार्टियां भी नियुक्त की गई हैं। पंजाब और राजस्थान सीमा पर तथा जिले के अंदर कुल 16 पुलिस नाके स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा डबवाली और कालांवाली में सुरक्षा के लिए डबवाली, गुरुग्राम पुलिस व अर्धसैनिक बल के भी जवान तैनात रहेंगे। दोनों जगहों पर हरियाणा पुलिस के करीब 1200 व अर्धसैनिक बल की पांच कंपनी तैनात रहेंगी। इनमें 40 पेट्रोलिंग पार्टी, 6 स्टैटिक्स सर्विस टीम (एसएसटी), 6 फ्लाइंग स्क्वायड टीम तैनात की गई हैं। सभी पेट्रोलिंग पार्टी वॉकी-टॉकी सेट व हथियारों से लैस होंगी।

जिले में कुल मतदाता – 10,08,906

पुरुष – 532544

महिला – 476335

ट्रांसजेंडर – 27

कालांवाली विधानसभा सीट

कुल मतदाता – 1,84,203

पुरुष – 97,558

महिला – 86,639

ट्रांसजेंडर – 6

डबवाली विधानसभा सीट

कुल मतदाता – 2,07,722

पुरुष – 1,09,870

महिला – 97849

ट्रांसजेंडर – 3

रानियां विधानसभा सीट

कुल मतदाता – 1,89,408

पुरुष – 100036

महिला – 89,368

ट्रांसजेंडर – 4

सिरसा विधानसभा सीट

कुल मतदाता – 2,32,026

पुरुष – 1,21,491

महिला – 110524

ट्रांसजेंडर 11

ऐलनाबाद विधानसभा सीट

कुल मतदाता – 1,95,547

पुरुष – 1,03,589

महिला – 91,955

ट्रांसजेंडर – 3

जिला में कुल मतदान केंद्र – 996

कालांवाली – 187

डबवाली – 213

रानियां – 188

सिरसा – 216

ऐलनाबाद – 192

मॉक ड्रिल के बाद शुरू होगा मतदान

पांच अक्तूबर को सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो शाम 6 बजे तक चलेगी। मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व सुबह 5:30 बजे मॉक पोल होगा, जोकि संबंधित प्रत्याशियों या फिर पार्टियों के एजेंट की उपस्थिति में होगा। मॉक पोल के बाद ही मतदान प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

एग्जिट पोल पर रहेगी रोक

जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल (निर्गम मतानुमान) जारी करने पर रोक लगाई गई है। जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 126 ए, के तहत पांच अक्तूबर को मतदान शुरू होने के लिए निर्धारित समय से लेकर मतदान समाप्त होने के लिए निर्धारित समय के आधे घंटे बाद तक की अवधि के दौरान प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से एग्जिट पोल आयोजित करने और उनके परिणामों के प्रसार पर रोक रहेगी।

सिरसा में सिर पर ईवीएम का सामान लेकर जाते पोलिंग एजेंट।

सिरसा में सिर पर ईवीएम का सामान लेकर जाते पोलिंग एजेंट।

[ad_2]
Sirsa News: दस लाख मतदाता आज पांच विधानसभा सीटों के 54 प्रत्याशियों का भविष्य करेंगे तय

Charkhi Dadri News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: मंडी में पहुंचा बाजरा, सोमवार से खरीद शुरू होने की उम्मीद  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: मंडी में पहुंचा बाजरा, सोमवार से खरीद शुरू होने की उम्मीद Latest Haryana News