[ad_1]
करनाल। जिले में शनिवार को डेंगू के दो और मरीज मिले हैं। अब मरीजों की संख्या बढ़कर 231 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को 6,687 घरों में डेंगू लार्वा की जांच की। 90 घरों में डेंगू लार्वा मिला। 15 मकान मालिकों को नोटिस दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेंगू के लक्षण मिलने पर शनिवार को 155 लोगों की अलाइजा जांच कराई। अब तक कुल 16,949 लोगों की जांच की जा चुकी है। संवाद
अनुदान पर दिए कृषि यंत्रों का होगा सत्यापन
करनाल। कृषि विभाग की ओर से फसल अवशेष प्रबंधन योजना में अनुदान पर दिए जाने वाले कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से 2 से 14 दिसंबर तक शेड्यूल बनाया गया है। दो दिसंबर को इन-सीटू के कृषि यंत्र-सुपर सीडर, तीन दिसंबर को एक्स सीटू के कृषि यंत्रो स्ट्रॉ बेलर, है-रेक, शबे मास्टर रोटरी स्लैषर और 4 दिसंबर को स्वचालित रीपर कम बाइंडर, स्मार्ट सीडर, स्पाइटल जीरो टिल ड्रिल, सुपर स्ट्रॉ मेनेजमेंट, हैप्पी सीडर, एमबी प्लो, जीरो टिल ड्रिल, क्रॉप रिपर, पैडी स्ट्रॉ चॉपर आदि का सत्यापन होगा। जिन किसानों के कृषि यंत्रों के बिल 10 दिसंबर तक पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। उनका भौतिक सत्यापन 12, 13 और 14 दिसंबर को किया जाएगा। संवाद
[ad_2]
Karnal News: डेंगू के दो और मरीज मिले, 231 हुई संख्या

