[ad_1]

दीपिका जहां पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वहीं अनीशा एक फेमस गोल्फ प्लेयर हैं. जो इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं.

अनीशा सिर्फ गोल्फ ही नहीं खेलती बल्कि उनकी रूचि क्रिकेट, हॉकी, टेनिस और बैडमिंटन में भी खासी है..

अनीशा एक गोल्फर होने के साथ मेंटल हेल्थ फील्ड में एक्टिव हैं. वो ‘द लिव लव लाफ फाउंडेशन’ की सीईओ हैं, जिसकी स्थापना दीपिका ने 2015 में की थी.

बात करें अनीशा पादुकोण के होने वाले पति की तो वो सनी देओल के बेटे करण देओल की वाइफ दृशा आचार्य के भाई रोहन आचार्या हैं. जो दुबई में रहते हैं.

खबरों के अनुसार अनीशा और रोहन कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब दोनों अपने रिश्ते को शादी में बदलना चाहते हैं.
Published at : 29 Nov 2025 05:26 PM (IST)
बॉलीवुड फोटो गैलरी
[ad_2]
खूबसूरती में बहन दीपिका पादुकोण को टक्कर देती हैं अनीशा पादुकोण, जानें क्या करती हैं

