नई दिल्ली1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर शेयर GDP से जुड़ी रही। भारत समेत दुनिया में US टैरिफ का दबाव है, प्राइवेट इन्वेस्टमेंट सुस्त है, फिर भी भारत की अर्थव्यवस्था जुलाई-सितंबर तिमाही में 8.2% की दर से बढ़ी है। यह पिछली 6 तिमाही में सबसे ज्यादा है। पिछले साल की समान तिमाही में GDP 5.6% थी। वहीं अप्रैल-जून में ये 7.8% थी।
वहीं, जल्द ही आप घर बैठे आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल सकेंगे। आधार को रेगुलेट करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नई डिजिटल सर्विस की घोषणा की है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार आज साप्ताहिक अवकाश के चलते बंद है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. US टैरिफ का दबाव, फिर भी GDP 8.2% से बढ़ी:6 तिमाही में सबसे ज्यादा; आम आदमी ने ज्यादा खर्च किए, फैक्ट्रियों का प्रोडक्शन बढ़ा

भारत समेत दुनिया में US टैरिफ का दबाव है, प्राइवेट इन्वेस्टमेंट सुस्त है, फिर भी भारत की अर्थव्यवस्था जुलाई-सितंबर तिमाही में 8.2% की दर से बढ़ी है। यह पिछली 6 तिमाही में सबसे ज्यादा है। पिछले साल की समान तिमाही में GDP 5.6% थी। वहीं अप्रैल-जून में ये 7.8% थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. आधार में घर बैठे मोबाइल नंबर बदल सकेंगे:एप पर OTP और फेस ऑथेंटिकेशन से अपडेट होगा, किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं

जल्द ही आप घर बैठे आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल सकेंगे। आधार को रेगुलेट करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नई डिजिटल सर्विस की घोषणा की है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. नेट-बैंकिंग 2.0 से ऑनलाइन पेमेंट्स होंगे आसान:QR कोड से भी ट्रांजैक्शन कर सकेंगे, फ्रॉड रोकने के लिए AI का इस्तेमाल

NPCI भारत बिलपे ने नेटबैंकिंग 2.0 लॉन्च किया है। इस पेमेंट सेटलमेंट सिस्टम का नाम बैंकिंग कनेक्ट है। ये नेट बैंकिंग पेमेंट्स को आसान बनाने पर फोकस्ड है। ये सिस्टम कस्टमर्स को डायरेक्ट उनकी बैंकिंग एप पर ले जाकर ट्रांजेक्शन पूरा करता है। QR कोड से पेमेंट ऑप्शन भी मिलता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. LIC ने ACC में हिस्सेदारी बढ़ाकर 10% से ज्यादा की:NBCC इंडिया में भी हिस्सेदारी खरीदी, जानें इन्वेस्टमेंट से जुड़ी डिटेल्स

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने अडाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी ACC लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 10% से ज्यादा कर लिया है। LIC ने ओपन मार्केट से ACC के 37 लाख से ज्यादा शेयर खरीदे हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. मीशो IPO का प्राइस बैंड ₹105-111 तय:2015 में दो दोस्तों ने अपार्टमेंट से शुरू की थी कंपनी, आज इसकी वैल्यू ₹50 हजार करोड़

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स मीशो का IPO 3 दिसंबर 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी ने प्राइस बैंड ₹105 से ₹111 प्रति शेयर के बीच तय किया है। लॉट साइज 135 शेयर का है, यानी रिटेल इन्वेस्टर्स को ऊपरी प्राइस पर न्यूनतम ₹14,685 लगाने होंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. एपल भारत में पांचवां स्टोर खोलेगा:11 दिसंबर को नोएडा के DLF मॉल में ओपनिंग; इस साल तीसरा आउटलेट ओपन होगा

एपल ने भारत में अपना पांचवां रिटेल स्टोर 11 दिसंबर को नोएडा के DLF मॉल ऑफ इंडिया में खोलने का ऐलान किया है। यह दिल्ली NCR का दूसरा स्टोर होगा, पहला अप्रैल 2023 में दिल्ली में खुला था। बेंगलुरु (2 सितंबर) और पुणे (4 सितंबर) के बाद 2025 में एपल का यह तीसरा स्टोर ओपन होगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/you-can-change-your-mobile-number-in-aadhaar-sitting-at-home-136535670.html