[ad_1]
निशांत बाग में हमलावरों द्वारा पत्थर मारकर तोड़ा गया कार का शीशा
अंबाला। छावनी की बीडी फ्लोर मिल के पीछे निशांत बाग में करीब दर्जनभर बदमाशों ने देररात को जमकर उत्पात मचाया। हाथों में हथियार लहराते हुए गली में घुसे बदमाशों ने ललकारे मारते हुए एक के बाद एक करीब आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ की।
दो स्विफ्ट, एक लोडिंग गाड़ी सहित अन्य के शीशे तोड़ने के अलावा गाड़ी पर जगह-जगह डंडें व रॉड मारी। देररात को अचानक बदमाशों द्वारा किए गए हमले में स्थानीय लोग भी सहम गए। करीब 15 मिनट तक बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। जाते ही लोगों धमकाकर फरार हो गए।
बदमाशों के जाने के बाद लोगों ने इलाका पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार मालिकों के बयान दर्ज कर अज्ञात पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही इलाके के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों का कोई सुराग लग सके।
दरअसल, एक सप्ताह पहले भी इसी तरह से शालीमार बाग में दर्जनभर बदमाशों ने ही एक घर पर पथराव कर हवाई फायर किया था। साथ ही गली में खड़ी एक कार के शीशे तोड़ दिए थे। अभी लोग उसी वारदात को लेकर सहमे थे। अब दोबारा से बदमाशों ने हमला कर दिया। जबकि पिछले मामले में पुलिस ने तीन दिन पहले ही तीन बदमाशों को काबू कर जेल भेजा है।
इलाके में रही तनाव की स्थिति
स्थानीय निवासी डिंपल और रूपलाल पासी ने बताया कि उनकी गाड़ियां नियमित तौर की तरह घर के बाहर गली में खड़ी थी। अचानक कुछ बदमाशों ने आते ही गाड़ी के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए। इससे समस्त लोगों में रोष है। साथ ही इलाके में तनाव की स्थिति भी रही। हालांकि पुलिस ने जवान रातभर तैनात रहे लेकिन हमले के बाद पुलिस के पहरे का कोई फायदा नहीं है। हैरानी की बात यह है कि एक सप्ताह में यह दूसरा हमला है, बावजूद पुलिस इसे रोकने में नाकामयाब है।
वर्जन
करीब छह गाड़ियों के शीशे तोड़े गए है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इलाकावासियों की सुरक्षा के लिए रात को पुलिस का पहरा लगाया गया था। आरोपियों का पता लगाकर जल्द ही उन्हें काबू कर लिया जाएगा।
प्रदीप, चौकी प्रभारी, करधान।
[ad_2]
Source link


