in

Karnal News: प्रश्नोत्तरी स्पर्धा में चेतन और हर्षित की टीम विजयी Latest Haryana News

Karnal News: प्रश्नोत्तरी स्पर्धा में चेतन और हर्षित की टीम विजयी Latest Haryana News

[ad_1]

– स्वीप गतिविधि के तहत बयाना के स्कूल में हुई प्रतियोगिता

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

इंद्री। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बयाना में स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकतंत्र एवं चुनाव विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। तीन अलग-अलग समूहों में आयोजित प्रश्नोत्तरी का नेतृत्व एवं संयोजन हिंदी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने किया।

आठवीं कक्षा के समूह में आयोजित प्रश्नोत्तरी में चेतन ने सबसे अधिक प्रश्नों के सही जवाब देकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 10वीं कक्षा में हर्षित व रमन ने शानदार प्रदर्शन किया। 12वीं कक्षा के समूह में कृष्ण व पारस ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। वंशिका दूसरे स्थान पर रही। अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था में जनता ही शक्ति का स्रोत होती है। जनता अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करके सरकार चुनती है। जनता की सजगता और सक्रियता से ही लोकतंत्र सफल होता है। अत: सभी नागरिकों का मताधिकार का प्रयोग करना अति आवश्यक है।

विद्यार्थियों का भी कर्तव्य है कि वे अपने परिवार व आसपास के लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव किसी उत्सव से कम नहीं होता है। जनभागीदारी से ही चुनाव उत्सव का रूप लेते हैं। लेकिन चुनावी प्रक्रिया को जाति-संप्रदाय की संकीर्णताओं से निकालने की जरूरत है। समाजसेवी बलविंद्र सिंह व सलिंद्र मंढाण ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने का मौका देती है। विद्यार्थियों को नियमित रूप से पढ़ते, सीखते हुए आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर विनोद भारतीय मौजूद रहे।

[ad_2]
Karnal News: प्रश्नोत्तरी स्पर्धा में चेतन और हर्षित की टीम विजयी

Karnal News: आईटीआई में 26 दिन में महज दो प्रतिशत दाखिले Latest Haryana News

Karnal News: आईटीआई में 26 दिन में महज दो प्रतिशत दाखिले Latest Haryana News

Karnal News: नारा लेखन में क्षमता, पोस्टर मेकिंग में रूबी प्रथम Latest Haryana News

Karnal News: नारा लेखन में क्षमता, पोस्टर मेकिंग में रूबी प्रथम Latest Haryana News