in

Sonipat News: पटवारी अपहरणकांड …मुख्य आरोपी से 17 लाख रुपये, तीन पिस्तौल और 200 कारतूस बरामद Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत

Updated Fri, 04 Oct 2024 09:05 PM IST

Patwari kidnapping case ... Rs 17 lakh, three pistols and 200 cartridges recovered from the main accused

Trending Videos



सोनीपत। गोहाना रोड पर दिनदहाड़े पटवारी का अपहरण कर 19 लाख रुपये की फिरौती लेने के मामले में रिमांड के दौरान मुख्य आरोपी से पुलिस ने 17 लाख रुपये, तीन पिस्तौल और 200 कारतूस बरामद किए है। गांव गुमड़ निवासी आरोपी जगमेंद्र पहल उर्फ काला को स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने गिरफ्तार किया था। अब पुलिस ने मामले में नाबालिग को भी काबू किया है।

Trending Videos

मयूर विहार निवासी पटवारी ओमप्रकाश मलिक 4 सितंबर को अपनी ब्रेजा कार से कार्यालय जाने के लिए निकले थे। वह जब पेट्रोल पंप के बाहर रुके तो वहीं, पर एक गाड़ी में सवार होकर पांच बदमाश आए थे। उनमें से दो बदमाश आकर पटवारी की गाड़ी में बैठ गए थे और एक बदमाश ओमप्रकाश को अंदर धकेलने लगा था। पटवारी ने उससे छूटने की कोशिश की, लेकिन अंदर आकर बैठ चुके बदमाशों ने उन्हें अंदर खींच लिया था। बदमाश कह रहा था कि अगर हल्ला मचाया या कोई चालाकी करने की कोशिश की तो जहर वाला सुआ घुसा देगा। बाद में ओमप्रकाश के परिजनों को फोन कर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी था। इसके बाद परिजनाें ने 19 लाख रुपये ही इकट्ठे करके बड़वासनी जाकर पेट्रोल पंप के आगे बदमाशों को पैसे दे दिए थे।

छानबीन कर पुलिस ने करनाल के जयसिंहपुरा निवासी संदीप को गिरफ्तार किया था। फिर स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने मुख्य आरोपी जगमेंद्र पहल उर्फ काला को गिरफ्तार किया था। जिससे तीन दिन के रिमांड पर लिया गया था। आरोपी से रुपये, पिस्तौल और कारतूस बरामद किए है। वहीं, एक नाबालिग को भी काबू कर बाल सुधार गृह भेज दिया है। जगमेंद्र पहल का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।

[ad_2]
Sonipat News: पटवारी अपहरणकांड …मुख्य आरोपी से 17 लाख रुपये, तीन पिस्तौल और 200 कारतूस बरामद

अशोक तंवर पर दलबदलू का टैग: अब जनता का भरोसा जीतना चुनौती, 5 साल में बदलीं 4 पार्टी; खुद का खड़ा किया था संगठन Latest Haryana News

Fatehabad News: कुख्यात मनदीप उर्फ राजू पंजाबी सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज Haryana Circle News