[ad_1]
आदमपुर (हिसार)। गांव बालसमंद में बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने वीरवार की रात भाजपा प्रत्याशी के कार्यक्रम में गए चालक की कार पर पेट्रोल छिड़क कर फूंक दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की मां रेणुका बिश्नोई भी जानकारी लेने मौके पर पहुंची। डीएसपी संजीव कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बालसमंद निवासी भारत ने बताया कि आगजनी की घटना के बाद उसने आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि दो युवक बाइक पर आए। एक नकाबपोश के हाथ में पेट्रोल की बोतल थी, उसने कार पर पेट्रोल डाला और करीब 10 मीटर दूर खड़े होकर लाइटर से आग जलाया। इसके बाद कार में आग लग गई। बालसमंद पुलिस चौकी प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।

यह घटना बारह बजे के बाद की घटना है। लिखित शिकायत पर दो अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। – नेहरा सिंह, चौकी प्रभारी, बालसमंद।
बालसमंद में दो युवकों द्वारा गाड़ी जलाने का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। – प्रदीप दहिया, जिला उपायुक्त, हिसार।
[ad_2]
Hisar News: नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल छिड़क भाजपा प्रत्याशी के कार्यक्रम में गए चालक की कार फूंकी