in

Gurugram News: फिल्म अभिनेता राजकुमार राव के भाई अमित यादव निभाएंगे नारद, कैकैयी, सुलोचना के किरदार Latest Haryana News

Gurugram News: फिल्म अभिनेता राजकुमार राव के भाई अमित यादव निभाएंगे नारद, कैकैयी, सुलोचना के किरदार  Latest Haryana News
#

[ad_1]

– गीता भवन और बाल सुख सागर मंडल रामलीला में महिलाएं निभाएंगी, स्त्री पात्रों की भूमिकाएं

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

गुरुग्राम। फिल्म स्त्री-टू के कारण पिछले दिनों गुरुग्राम के मूल निवासी राजकुमार राव चर्चा में रहे हैं, मगर उनके भाई अमित यादव राजकुमार राव के फिल्म अभिनेता बनने से पहले से ही रामलीला में विभिन्न पात्रों को जीवंत करने के लिए सराहे जाते रहे हैं। दो अक्तूबर को राजकुमार राव के बड़े भाई अमित यादव की रामलीला में भूमिका शुरू हो जाएगी।

बाबा सिद्धेश्वर रामलीला कमेटी की ओल्ड जेल कांप्लेक्स में आयोजित होने वाली रामलीला दो अक्तूबर को शुरू हो जाएगी। इसमें पहले दिन नारद मोह में मंच पर अमित यादव दिखेंगे। इसके अलावा अमित यादव माता कैकेयी, सबरी और रामलीला के अंतिम चरण में मेघनाद की पत्नी सुलोचना सती की भूमिका में दिखेंगे। हालांकि अमित यादव पहले विश्वामित्र आदि की भूमिकाएं भी निभा चुके हैं।

अमित यादव ने बताया कि पिछले 16 सालों से वे लगातार रामलीला में विभिन्न भूमिकाएं निभाते रहे हैं। सुलोचना सती और स्त्री पात्रों की भूमिका के लिए उनकी पत्नी उन्हें तैयार करती रही हैं। वे इन भूमिकाओं को बहुत ही श्रद्धा और तन्मयता से निभाते हैं। इसलिए कमेटी हर साल उन्हें इन भूमिकाओं के लिए बुलाती रही हैं।

इसी रामलीला कमेटी में भूतेश्वर मंदिर के पुजारी पद्म शर्मा परशुराम और हनुमान की भूमिका निभाएंगे। पंडित पद्म शर्मा पिछले 10 सालों से ये भूमिकाएं निभा रहे हैं। पेशे से पुजारी और कर्मकांडी पंडित पद्य शर्मा ने वर्ष 2021 में राज कुमार राव और फिल्म अभिनेत्री पत्रलेखा की शादी भी कराई थी।

लिम्का बुक में दर्ज है रावण का किरदार निभाने वाले बनवारी लाल का नाम

शहर की रामलीलाओं के साथ कुछ अनोखे अलबेले किस्से जुड़े हैं। श्रीदुर्गा रामलीला कमेटी में रावण बनने वाले बनवारी लाल सैनी को रावण किरदार सबसे ज्यादा बार निभाने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज है। न्यू कॉलोनी स्थित गीता भवन की रामलीला में में दो दशक पहले से सीता, वेदवती, कौशल्या, सुमित्रा, कैकेयी जैसे किरदारों को महिला पात्रों ने निभाना शुरू किया था। अब यहां सभी महिला पात्रों की भूमिकाएं महिलाएं हीं निभाती है।

इस रामलीला का इस साल 77वां साल है। इस रामलीला के चेयरमैन और निदेशक सुरिंदर खुल्लर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत एक अक्तूबर को माता की चौकी के साथ होगी। रामलीला के कार्यक्रमों का संयोजन करने वाले मुनीश खुल्लर परशुराम की भूमिका में होंगे।

असल जिंदगी में भी पति-पत्नी हैं राम-सीता का किरदार निभाने वाले कलाकार:

एक दशक पहले से मदनपुरी के बाल सुख सागर मंडल की रामलीला में भी महिला पात्रों की भूमिका महिलाएं ही निभाती हैं। हालांकि इस रामलीला में राक्षस महिला पात्रों की भूमिका में पुरुष उतरेंगे। इस राम लीला में तनु वर्मा और राजेश वर्मा पति पत्नी हैं, जो सीता और राम की भूमिकाएं निभाते रहे हैं। ये पति-पत्नी 16 वर्षों से इस रामलीला में राम और सीता की भूमिका निभाते रहे हैं।

[ad_2]
Gurugram News: फिल्म अभिनेता राजकुमार राव के भाई अमित यादव निभाएंगे नारद, कैकैयी, सुलोचना के किरदार

Gurugram News: त्योहारी सीजन के दौरान रोडवेज बसों में चलेगा टिकट चेकिंग अभियान  Latest Haryana News

Gurugram News: त्योहारी सीजन के दौरान रोडवेज बसों में चलेगा टिकट चेकिंग अभियान Latest Haryana News

Gurugram News: 60 लाख में चार एंटी स्माॅग गन खरीदेगा नगर निगम  Latest Haryana News

Gurugram News: 60 लाख में चार एंटी स्माॅग गन खरीदेगा नगर निगम Latest Haryana News