{“_id”:”6926abcfa1f533b7ff0d07c6″,”slug”:”video-maintenance-of-stadiums-is-the-responsibility-of-the-government-2025-11-26″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रोहतक: खिलाड़ियों की मौत दुखद, स्टेडियमों के रखरखाव की सरकार की जिम्मेदारी: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि युवाओं को नशे से दूर रखने व खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हर गांव में स्टेडियम बनाए गए थे। प्रदेश की भाजपा सरकार स्टेडियमों का रख-रखाव भी नहीं कर पा रही है। लाखनमाजरा व बहादुरगढ़ में पोल गिरने से की वजह बॉस्केटबाल के दो खिलाड़ियों की मौत दुखद है। पूर्व मुख्यमंत्री बुधवार को आईएमटी चौक स्थित संविधान स्थल पर अपने पिता व संविधान सभा के सदस्य रहे चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
मीडिया से बातचीत में हुड्डा ने कहा कि पंजाब में लगातार नशा बढ़ रहा था। इसका असर हरियाणा में न हो इसके लिए उन्होंने अपने कार्यकाल में हर गांव में स्टेडियम का निर्माण करवाया था। 2014 के बाद से प्रदेश में भाजपा की सरकार है। सरकार खेल सुविधाएं देना तो दूर कांग्रेस राज में बने स्टेडियमों का रखरखाव तक नहीं कर पा रही है। साथ ही उन्होंने धान घोटाले में पांच कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई पर कहा कि सरकार पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाए। घोटाले के जिम्मेदार बड़े लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।
[ad_2]
रोहतक: खिलाड़ियों की मौत दुखद, स्टेडियमों के रखरखाव की सरकार की जिम्मेदारी: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा