in

थम गया प्रचार का शोर : कोई मतदाताओं को रिझाने के लिए नंगे पांव चला तो किसी ने पंजाबी व हरियाणवी सिंगर का लिया सहारा Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा

Updated Fri, 04 Oct 2024 01:47 AM IST

The noise of campaigning has stopped: To woo the voters, some walked barefoot and some took the help of Punjabi and Haryanvi singers.

बाजारों में नंगे पांव चुनाव प्रचार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया। संवाद

Trending Videos



संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। विधानसभा चुनाव में प्रचार का शोर वीरवार को शाम 6 बजे थम गया। प्रचार थमने से पहले राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना अपना दम दिखाया। कोई रैली कर रहा था तो कोई जनसभा । किसी ने स्कूटी पर प्रचार किया तो कोई लोगों से मिलने बाजारों में निकल पड़ा। इनेलो ने जहां ऐलनाबाद, ओढ़ा में रैली कर डबवाली व ऐलनाबाद सीट के लिए दम दिखाया। डबवाली को साधने में आम आदमी पार्टी के कुलदीप गदराना और कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग लगे रहे। रानियां में भले ही कांग्रेस प्रत्याशी और आप प्रत्याशी ही रोड शो करते हुए दिखे। कालांवाली में भाजपा प्रत्याशी और कांग्रेस प्रत्याशी ने दम दिखाया। हर कोई एक दूसरे से ज्यादा शक्ति प्रदर्शन करने में लगा हुआ था।

ऐसे में अब शुक्रवार को अलग ही स्तर का प्रचार देखने को मिलेगा। हर कोई हर गली, हर मोहल्ले में मतदाता को रिझाने का प्रयास करेगा। सिरसा में तारा बाबा कुटिया में प्रदीप मिश्रा आने का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों में नाराजगी देखने को मिली। कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के तारा बाबा कुटिया में दर्शन के लिए आना कुछ अलग ही मायने सामने ला रहा है। वीरवार की रात और शुक्रवार का दिन प्रत्याशियों के लिए जहां अहम रहेगा। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी अलग अलग स्तर पर अपनी तैयारियों कर ली है। बड़ी संख्या में पुलिस बल राजस्थान, पंजाब की सीमाओं पर तैनात किया गया है। पुलिस भी शहर में वाहनों की जांच करते हुए नजर आई। खासतौर पर उन वाहनों की जांच की गई जो किराये की टैक्सी या अन्य वाहन था। बाहरी वाहनों को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही है। जबकि प्रचार प्रसार के लिए बड़े स्तर पर राजस्थान व पंजाब से प्रत्याशियों का हौंसला बढ़ाने के लिए नेता और उनके समर्थक आए हुए है।

बाजारों में नंगे पांव चुनाव प्रचार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया। संवाद

बाजारों में नंगे पांव चुनाव प्रचार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया। संवाद

[ad_2]
थम गया प्रचार का शोर : कोई मतदाताओं को रिझाने के लिए नंगे पांव चला तो किसी ने पंजाबी व हरियाणवी सिंगर का लिया सहारा

जेजेपी-एएसपी गठबंधन की चाबी बगैर नहीं खुलेगा हरियाणा विधानसभा का ताला : सांसद Latest Haryana News

Gurugram: मकान में पानी के टैंक में काम करने गए तीन युवकों की मौत, गैस रिसाव के चलते गई जान Latest Haryana News