[ad_1]
चरखी दादरी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को चरखी दादरी जिले के बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रैली को संबोधित कर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा पहाड़ खोदकर चूहा निकालती है। मोदी झूठों के सरदार हैं। वर्ष 2014 में सत्ता संभालने से पहले मोदी ने देशवासियों से जो वादे किए, उन्हें 10 साल के शासन के बाद भी नहीं निभाया।
खरगे ने कहा कि वर्ष 2014 के चुनाव से पहले मोदी ने कहा था कि कांग्रेस के नेताओं का काला धन विदेश में है। अगर भाजपा की सरकार बनी तो उसे देश में वापस लाकर प्रत्येक देशवासी के खाते में 15 लाख रुपये डालूंगा। उनका यह वादा जुमला साबित हुआ। हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा भी मोदी ने नहीं निभाया। हरियाणा में पांच लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही जबकि यहां 1.60 लाख स्थायी पद खाली पड़े हैं।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार के एक सिरे का दिल्ली तो दूसरे का चंडीगढ़ की तरफ खिंचाव है। इस कारण डबल इंजन की सरकार पटरी पर एक ही जगह खड़ी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मनोहर लाल ने नौ साल शासन किया और प्रदेश की गठबंधन सरकार के दोनों इंजन फेल होते ही उन्हें बदलकर नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बना दिया।
खरगे ने कहा कि भाजपा को जवान और किसान की अहमियत पता नहीं है। आरएएस और भाजपा में कोई किसान नहीं है। इसी कारण सरकार अंबानी और अदाणी जैसे उद्योगपतियों की मदद करती है। रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, चूरू के सांसद राहुल कस्वां, राज्यसभा सदस्य नासिर हुसैन और भारती कृष्णा भी पहुंचे।
– 39 मिनट के भाषण में 13 बार लिया मोदी का नाम
मल्लिकार्जुन खरगे ने दोपहर 1:59 बजे से 2:38 तक बाढड़ा रैली को संबोधित किया। 39 मिनट के भाषण में उन्होंने 13 बार नरेंद्र मोदी और चार बार मनोहर लाल का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मोदी झूठ बोलने में माहिर हैं। इस मामले में उनका कोई मुकाबला नहीं।
– ये किए जनता से वादे :
– हरियाणा को नशा मुक्त करेंगे।
– गैस सिलिंडर 500 रुपये में देंगे।
– मासिक बुढ़ापा पेंशन 6,000 रुपये करेंगे।
– महिलाओं को हर माह 2,000 रुपये देंगे।
– युवाओं को प्राथमिकता से पक्की नौकरी देंगे।
– गरीब परिवारों को 100 गज के प्लॉट में दो कमरे बनाकर देंगे।
[ad_2]
नरेंद्र मोदी झूठों के सरदार, भाजपा पहाड़ खोदकर चूहा निकालने में माहिर : मल्लिकार्जुन खरगे