[ad_1]
पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के करनाल के नेशनल हाईवे 44 पर पुलिस अकादमी मधुबन के सामने एक पेट्रोल पंप के सेल्समैन से बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर 23100 रुपये लूट लिए। यह पेट्रोल पंप असंध विधानसभा के एनसीपी के प्रत्याशी वीरेंद्र मराठा के बेटे का है। बाइक सवार बदमाशों ने पहले बाइक में 90 रुपये का पेट्रोल डलवाया और फिर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई।
शिकायत में पीर बाबा साई सर्विस नारायण एनर्जी पेट्रोल पंप के संचालक गांव झिंझाडी निवासी वरुण वर्मा ने बताया कि उनके पेट्रोल पंप पर गांव घोघड़ीपुर निवासी अजय सेल्समैन के तौर पर कार्य करता है। तीन अक्तूबर की रात करीब 10ः13 बजे एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। एक लड़के ने ब्लैक रंग का लॉवर टी शर्ट व दूसरे लड़के ने नीली ग्रे रंग का लॉवर टी शर्ट पहना था।
उन्होंने पहले 90 रुपये का पेट्रोल बाइक में डलवाया। उसके बाद काली टी शर्ट पहने युवक ने पिस्तौल निकाली और सेल्समैन अजय की कनपटी पर रख दी। बोला थोड़ा सा भी हिला या शोर मचाया तो गोली मार दूंगा। तेरे पास जितने भी रुपये है सारे निकाल दे। इसके बाद सेल्समैन की जेब से 23100 रुपये निकाले और बाइक लेकर सर्विस लाइन घरौंडा की तरफ फरार हो गए।
पेट्रोल पंप पर लूट के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी दिखाई दे रहे हैं। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। – गौरव पुनिया, थाना प्रभारी मधुबन
[ad_2]
Haryana: एनसीपी प्रत्याशी के बेटे के पेट्रोल पंप से लूटी नकदी, कनपटी पर पिस्तौल रखकर ले गए 23100 रुपये