[ad_1]
खन्ना के नजदीकी गांव सलौदी के एक युवक की इटली में सड़क हादसे में मौत हो गई। काम पर जाते समय रोड क्रॉस करते वक्त हादसा हुआ। जिसमें 24 वर्षीय परमवीर की जान चली गई। हादसे की खबर गांव में पहुंची तो शोक की लहर दौड़ गई।
.
डेढ़ महीने पहले गया था परमिंदर
सलौदी गांव के अवतार सिंह और सुरजीत सिंह ने बताया कि परमवीर उनका भतीजा था। अभी डेढ़ महीने पहले ही परिवार ने खुशी-खुशी उसे इटली भेजा था। इटली में परमिंदर काम करने लगा था। वह परिवार के साथ रोजाना बात करता था। हादसे से कुछ समय पहले भी फोन पर बात हुई थी, लेकिन बाद में फोन आया कि परमवीर की हादसे में मौत हो गई है।
शोकाकुल परिजन
शव लाने के लिए सरकार से मदद मांगी
गांव के पूर्व सरपंच मोनू बेक्टर ने बताया कि परमवीर का परिवार खेतीबाड़ी करके गुजारा चलाता है। परिवार में माता पिता और छोटा भाई है। डेढ़ महीने पहले ही लाखों रुपए खर्च करके परमवीर को इटली भेजा था। अब विदेश से शव लाने के लिए भी लाखों रुपयों की जरूरत है। सरकार को परिवार की मदद करनी चाहिए और परमवीर का शव भारत लाया जाए।
[ad_2]
खन्ना के युवक की इटली में मौत: रोड क्रॉस करते समय हादसा, डेढ़ महीने पहले विदेश गया था किसान का बेटा – Khanna News