मुंबई3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दुबई एयर शो में फाइटर जेट तेजस के क्रैश होने के बाद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का शेयर 2 कारोबारी दिन में करीब 7% टूटा है। कंपनी का शेयर आज (24 नवंबर, सोमवार) 3.35% यानी 154 रुपए गिरकर 4,440 रुपए पर बंद हुआ।
वहीं कारोबार के दौरान शेयर ने ₹4,205.25 का निचला स्तर छुआ था। इससे पहले कंपनी का शेयर शुक्रवार को 4,595 रुपए और गुरुवार को 4,716 रुपए पर बंद हुआ था।
बीते 5 दिन की बात करें तो कंपनी के शेयर में 8% की गिरावट है। एक महीने में शेयर 7% और छह महीने में 11% गिरा है। वहीं एक साल में शेयर ने 4% का रिटर्न दिया। कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपए है।
हादसे का कंपनी के कारोबार पर असर नहीं: HAL
इस बीच HAL ने आज स्टॉक एक्सचेंज को दी गई आधिकारिक सूचना में कहा, ‘दुबई एयर शो में हाल ही में हुआ तेजस लड़ाकू विमान हादसा एक पूरी तरह अलग-थलग (आइसोलेटेड) घटना है, जो कुछ असाधारण परिस्थितियों के कारण हुई।
हम सभी स्टेकहोल्डर्स को आश्वासन देना चाहते हैं कि इस घटना का कंपनी के कारोबार, वित्तीय प्रदर्शन और भविष्य में होने वाली विमानों की डिलीवरी पर कोई असर नहीं पड़ा है। कंपनी जांच कर रही एजेंसियों को अपना पूरा सहयोग दे रही है। अगर भविष्य में इस मामले में कोई महत्वपूर्ण अपडेट आएगा, तो हम तुरंत सभी संबंधित पक्षों को सूचित करेंगे।’
दुबई एयर शो में कैसे हुआ हादसा
शुक्रवार दोपहर करीब 2:10 बजे (भारतीय समय के मुताबिक 3.40 बजे) दुबई एयर शो के आखिरी दिन एरियल डिस्प्ले चल रहा था। इस दौरान भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान तेजस लो-ऐल्टीट्यूड मैन्यूवर कर रहा था।
तभी अचानक उसकी ऊंचाई कम हुई और कुछ ही सेकंड में विमान जमीन पर जा गिरा। मौके पर विमान में धमाके के साथ आग लग गई। इस हादसे में पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की मौके पर ही मौत हो गई।

शेयर को लेकर एक्सपर्ट्स की राय
सेंट्रम ब्रोकिंग के निलेश जैन ने कहा, ‘पहले से ही शेयर के टेक्निकल चार्ट में कमजोरी दिख रही थी। MACD में सेल सिग्नल आ चुका था। अब यह हादसा सेंटिमेंट को और खराब करेगा। जिससे आगे भी शेयर में गिरावट देखने को मिल सकती है।’
वहीं या वेल्थ ग्लोबल रिसर्च के डायरेक्टर अनुज गुप्ता ने कहा, ‘अभी शेयर का ट्रेंड साइडवेज है। ₹4,350 के आसपास मजबूत सपोर्ट और ₹5,000 पर रेजिस्टेंस है। शेयर के इस रेंज में ही रहने की संभावना है। इसलिए ₹4,350 के आसपास खरीदारी की जा सकती है।’
शेयर में आगे क्या हो सकता है
जांच रिपोर्ट आने तक शेयर पर दबाव रह सकता है। ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर जांच में कोई बड़ा टेक्निकल फॉल्ट नहीं निकला तो शेयर में जल्द रिकवरी की संभावना है।
लंबे समय से HAL की ऑर्डर बुक मजबूत है, 400 से ज्यादा तेजस के ऑर्डर पाइपलाइन में हैं। इसलिए निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है।
हादसे पर वायुसेना और HAL का बयान
भारतीय वायुसेना ने बयान जारी कर हादसे की पुष्टि की और कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बनाने की बात कही, जो क्रैश की वजह पता करेगी। HAL ने भी दुख जताया और कहा कि हम वायुसेना और शहीद पायलट के परिवार के साथ हैं।
20 महीने में तेजस का दूसरा बड़ा हादसा
मार्च 2024 में राजस्थान के जैसलमेर में भी तेजस क्रैश हुआ था, लेकिन तब पायलट सुरक्षित इजेक्ट कर गए थे। यह 20 महीने में तेजस का दूसरा हादसा है।
तेजस की कीमत 600 करोड़ रुपए


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/tejas-crash-dubai-air-show-hal-share-falls-7-percent-pilot-dies-136499437.html

