in

आधी रात को जेनेलिया से ब्रेकअप करके सोने चले गए थे रितेश देशमुख Latest Entertainment News

आधी रात को जेनेलिया से ब्रेकअप करके सोने चले गए थे रितेश देशमुख Latest Entertainment News

[ad_1]

Genelia Talked About Husband Riteish:  बॉलीवुड के क्यूट कपल की जब भी बात आती है तो सबसे पहले जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख का नाम आता है. दोनों अपनी केमिस्ट्री के लिए जाने जाते हैं. जेनेलिया और रितेश दोनों का ही अंदाज हंसमुख और मजाकिया है. इसी वजह से ये एक परफेक्ट मैच है. लंबे समय तक डेट करने के बाद रितेश और जेनेलिया ने शादी करने का फैसला लिया था. अब जेनेलिया ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि कैसे रितेश ने उनसे ब्रेकअप कर लिया था.

#

रितेश और जेनेलिया को जब भी कोई देखता है तो उनके मुंह से सिर्फ क्यूट ही निकलता है. जेनेलिया ने श्रेया गोधावट को दिए इंटरव्यू में अपनी और रितेश की पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की. जेनेलिया ने बताया कि रितेश ने उनके साथ एक प्रैंक किया था.

रितेश ने बनाया था अप्रैल फूल
जेनेलिया ने एक प्रैंक के बारे में बताया. जेनेलिया ने बताया कि ये तब की बात है जब हम डेट कर रहे थे. उस दिन अप्रैल फूल था. रितेश ने मुझे मैसेज किया अब हम साथ नहीं रह सकते और उसके बाद सोने चले गए. रितेश लेट सोते थे तो उन्होंने ये मैसेज रात को 1 बजे के बाद किया था. ये मैसेज करके वो सोने चले गए. मैंने ये मैसेज रात को 2 बजे पढ़ा और उसके बाद परेशान हो गई. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या हुआ. मैंने सुबह 9 बजे तक पागल हो चुकी थी. जब वो सुबह उठे तो उन्हें याद नहीं था कि उन्होंने क्या किया.

प्रैंक पड़ गया भारी
जेनेलिया ने आगे बताया- जब उन्होंने सुबह उठकर मुझे फोन किया और कहा- हाय कैसी हो? मैंने उन्हें जवाब दिया हमे बात नहीं करनी चाहिए. मैं आपसे बात नहीं कर सकती, रितेश बोले-क्या हो गलत हो गया? फिर मैंने कहा- क्या गलत हो गया? आप तो ऐसे बात कर रहे जो जैसे कुछ हुआ न हो. जब बहस हो गई उसके बाद मैंने रितेश को उनका मैसेज याद दिलाया. मैसेज देखने के बाद रितेश को याद आया और उन्होंने कहा- ये मैसेज अप्रैल फूल बनाने के लिए भेजा था. ये सिर्फ मजाक था. जिसके बाद जेनेलिया उनपर फिर भड़क गई थीं.

#

ये भी पढ़ें: न तो हिंदी में रिलीज हुई न किसी दूसरी भारतीय भाषा में, फिर भी Devara और Stree 2 से टक्कर ले रही ये फिल्म

[ad_2]
आधी रात को जेनेलिया से ब्रेकअप करके सोने चले गए थे रितेश देशमुख

हाई बीपी,कोलेस्ट्रॉल या फिर स्ट्रेस, किस चीज से हार्ट अटैक का ज्यादा खतरा? Health Updates

हाई बीपी,कोलेस्ट्रॉल या फिर स्ट्रेस, किस चीज से हार्ट अटैक का ज्यादा खतरा? Health Updates

ब्रेकिंग न्यूज़:  पाकिस्तान जाएंगे विदेश मंत्री जयशंकर, SCO की बैठक में शामिल होंगे Today World News

ब्रेकिंग न्यूज़: पाकिस्तान जाएंगे विदेश मंत्री जयशंकर, SCO की बैठक में शामिल होंगे Today World News