in

चंडीगढ़ UTCA के खिलाड़ी ओवर-ऐज के चलते बाहर: अंडर-19 टीम के ओपनर पर कार्रवाई; BCCI को ईमेल के जरिए मिली थी शिकायत – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ UTCA के खिलाड़ी ओवर-ऐज के चलते बाहर:  अंडर-19 टीम के ओपनर पर कार्रवाई; BCCI को ईमेल के जरिए मिली थी शिकायत – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ में वीनू मांकड ट्रॉफी से ठीक पहले यूटीसीए को बड़ा झटका लगा है, टीम के ओपनर बल्लेबाज को ओवर-ऐज के चलते बाहर कर दिया गया। बीसीसीआई को ईमेल के जरिए तीन खिलाड़ियों की उम्र को लेकर शिकायत की गई थी, जिसके बाद जांच में ओपनर के जन्म प्रमाण पत्र में ग

.

ओपनर बल्लेबाज को बाहर किए जाने के बाद यूटीसीए ने अंडर-16 टीम के सलामी बल्लेबाज रुद्र प्रताप कटियाल को टीम में शामिल किया है। अब चयनकर्ताओं की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि दस्तावेजों की जांच के बाद ही टीम का चयन होना चाहिए था।

दो-दो जन्म प्रमाण पत्र पाए जाने पर उठे गंभीर सवाल शिकायत के बाद जांच में पाया गया कि अंडर-19 टीम के ओपनर के पास दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्र थे। यह बात बीसीसीआई को भेजी गई ईमेल में भी कही गई थी। बीसीसीआई. ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया।

यूटीसीए अंडर-19 टीम के चयनकर्ता विनीत जैन, हिमांशु चावला, और विजय कपूर की चयन प्रक्रिया पर भी सवाल उठ रहे हैं। दस्तावेजों की जांच के बावजूद ओवर-ऐज खिलाड़ी टीम में कैसे शामिल हुआ, यह बड़ा सवाल है। इस मामले में यूटीसीए की तरफ से चयनकर्ताओं पर किसी भी तरह की कार्रवाई की जाएगी या नहीं, यह देखने वाली बात होगी।

नागालैंड के खिलाफ पहला मैच, टीम के सामने नई चुनौती यूटीसीए की अंडर-19 टीम का पहला मुकाबला शुक्रवार को पीसीए स्टेडियम, मुल्लांपुर में नागालैंड के खिलाफ होने वाला है। ओपनर की गैरमौजूदगी में टीम के कप्तान और कोच नई रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं।

[ad_2]
चंडीगढ़ UTCA के खिलाड़ी ओवर-ऐज के चलते बाहर: अंडर-19 टीम के ओपनर पर कार्रवाई; BCCI को ईमेल के जरिए मिली थी शिकायत – Chandigarh News

‘भाईचारे के साथ रहे मुस्लिम, दुश्मन के मंसूबे नाकाम होंगे’ ईरान के सुप्रीम लीडर खामेन – India TV Hindi Today World News

‘भाईचारे के साथ रहे मुस्लिम, दुश्मन के मंसूबे नाकाम होंगे’ ईरान के सुप्रीम लीडर खामेन – India TV Hindi Today World News

United Kingdom to consider ‘historic’ bill to legalise assisted dying Today World News

United Kingdom to consider ‘historic’ bill to legalise assisted dying Today World News