{“_id”:”6920069cc5c582d55205a1ed”,”slug”:”video-the-air-in-hisar-has-become-poisonous-people-are-suffocating-even-while-breathing-2025-11-21″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिसार की हवा हुई जहरीली, सांस लेने में भी घुट रहा दम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर की हवा में प्रदूषण फिर से बढ़ गया। शुक्रवार की सुबह प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच गया।रेलवे स्टेशन पर हालात ऐसे बने कि लोगों को घना कोहरा नजर आ आया। प्रदूषण के कारण सुबह के समय पार्काें में घूमने वाले लोग भी बचते नजर आ रहे हैं।दोपहर के समय प्रदूषण के स्तर में ज्यादा कमी नहीं आई।
शुक्रवार सुबह से ही शहरवासियों को वातावरण में छाए जहरीले धुएं का सामना करना पड़ा। इस कारण से लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में दिक्कत हुई। निजी वेबसाइट के अनुसार सुबह 7 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 440 के ऊपर पहुंच गया जिसका मतलब है कि हालात काफी बुरे हैं। ऐसा मौसम न सिर्फ बीमार लोगों, बल्कि स्वस्थ लोगों को भी प्रभावित करता है।
हालांकि सरकारी वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सुबह 7 बजे हवा में प्रदूषण का स्तर सहनीय रहा। निजी वेबसाइट पर दिनभर जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक में उतार चढ़ाव आता रहा, वहीं सरकारी वेबसाइट पर दिनभर सूचकांक में नाममात्र ही अंतर आया।
शहर में खुलेआम जलता रहा कूड़ा एक तरफ जहां शहर में लोगों को सांस लेने के लिए साफ हवा नसीब नहीं हो रही है तो दूसरी तरफ शहर में जगह-जगह कूड़े को जलाया जा रहा है।
नगर निगम प्रशासन कूड़ा जलाने की घटनाओं पर रोकने में नाकामयाब साबित हो रहा है। चूंकि इस समय तापमान कम होता है और वातावरण में नमी भी होती है तो धूल व धुएं के कण वातावरण से बाहर नहीं जा पाते और वातावरण में ही रह जाते हैं, जिससे हवा में प्रदूषण की मात्रा का स्तर भी बढ़ जाता है।
[ad_2]
हिसार की हवा हुई जहरीली, सांस लेने में भी घुट रहा दम