in

कोटक बोले-गंभीर को अपने स्वार्थ के लिए क्रिटिसाइज कर रहे: भारतीय बैटिंग कोच ने कहा- गिल के खेलने पर फैसला नहीं हुआ; रबाडा भी बाहर नहीं Today Sports News

कोटक बोले-गंभीर को अपने स्वार्थ के लिए क्रिटिसाइज कर रहे:  भारतीय बैटिंग कोच ने कहा- गिल के खेलने पर फैसला नहीं हुआ; रबाडा भी बाहर नहीं Today Sports News

[ad_1]

गुवाहाटी3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने ट्रेनिंग सेशन से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात की।

भारत के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने कहा है कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के कारण केवल गंभीर को क्रिटिसाइज कर रहे हैं। उन्होंने इसे कहा- हर कोई गंभीर को दोष दे रहा, यह एजेंडा जैसा लगता है। भारतीय कोच ने कप्तान शुभमन गिल के गुवाहाटी टेस्ट में खेलने या न खेलने पर भी बात की।

भारतीय कोच कोटक ने ट्रेनिंग सेशन से गिल के खेलने या न खेलने के सवाल पर कहा- वे तेजी से फिट हो रहा है, क्योंकि मैं उससे कल ही मिला था। उन पर फैसला कल शाम को लिया जाएगा, क्योंकि फिजियो और डॉक्टर देखेंगे कि पूरी तरह से फिट होने के बावजूद भी क्या मैच के दौरान फिर ऐंठन होने की आशंका है।’ वहीं, साउथ अफ्रीकी कोच ने रबाडा की फिटनेस पर कहा- ‘हम कगिसो रबाडा पर नजर रख रहे हैं। उन पर अगले 24 घंटों में कोई फैसला लेंगे।’

भारतीय टीम के ट्रेनिंग सेशन के फोटो देखिए…

ट्रेनिंग सेशन के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल, असिस्टेंट कोच रियान टेन डोइशे और स्पिनर रवींद्र जडेजा।

ट्रेनिंग सेशन के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल, असिस्टेंट कोच रियान टेन डोइशे और स्पिनर रवींद्र जडेजा।

ट्रेनिंग सेशन से पहले वॉर्मअप करते तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज। उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले मैच में 4 विकेट लिए थे।

ट्रेनिंग सेशन से पहले वॉर्मअप करते तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज। उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले मैच में 4 विकेट लिए थे।

कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल ने ट्रेनिंग सेशन में बैटिंग की। उन्हें गुवाहाटी टेस्ट में कप्तान गिल के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।

कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल ने ट्रेनिंग सेशन में बैटिंग की। उन्हें गुवाहाटी टेस्ट में कप्तान गिल के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।

कोटक की खास बातें

गिल नहीं, तो हमारे पास कई विकल्प कोटक ने कहा- डॉक्टर्स के परीक्षण के बाद अगर मैच के दौरान फिर ऐंठन होने की आशंका होगी। तो गिल को एक मैच के लिए और आराम दिया जाएगा। इस स्थिति में उनकी कमी खलेगी। क्योंकि, वे बेहतरीन बैटर के साथ कप्तान भी हैं। उन्होंने कहा- ‘अगर वे नहीं खेलता है, तो भी हमारे पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं। वे पेशेवर हैं और टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि शुभमन खेलेगा, लेकिन नहीं भी खेलता है तो हमारे पास विकल्प हैं।’

जुरेल के नंबर-4 पर उतरने से इंकार नहीं कोटल ने ध्रुव जुरेल के नंबर-4 पर उतरने की संभावना से इंकार भी नहीं किया। उन्होंने कहा- ‘जुरेल चौथे नंबर पर बैटिंग करता है तो वह विकल्प है, लेकिन जब तक शुभमन के बारे में पता नहीं चलता तो इस पर बात करने से कोई फायदा नहीं है।’ जुरेल ने पिछले मैच में नंबर-4 पर बैटिंग की थी और कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। जुरेल ने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे।

हर कोई गंभीर को दोष दे रहा, यह एजेंडा जैसा लगता है कोटक ने गंभीर की आलोचनाओं पर कहा- गौतम गंभीर, गौतम गंभीर हो रहा है। मैं इसलिए ऐसा कह रहा हूं, क्योंकि मैं स्टाफ हूं और मुझे बुरा लग रहा है। यह कोई तरीका नहीं है। कई बार लगता है कि आलोचना एजेंडे के चलते हो रही है। शायद कुछ लोगों का व्यक्तिगत एजेंडा है। उन्हें शुभकामनाएं, लेकिन यह खराब है। दरअसल, कोलकाता में पहले टेस्ट की पिच को लेकर भी गंभीर की आलोचना हो रही है। जहां टीम 124 चेज करते हुए 93 पर सिमट गई।

अफ्रीकी कोच बोथा की खास बातें

हार्मर की फिटनेस पर कोई समस्या नहीं अफ्रीका के बॉलिंग कोच बोथा को ऑफ-स्पिनर साइमन हार्मर से उम्मीदें हैं, जिन्होंने ईडन गार्डन्स में पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाज़ी की थी। उन्होंने हार्मर की फिटनेस पर भी कोई समस्या न होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा- ‘साइमन हार्मर के कंधे में कोई दिक्कत नहीं है। अगर गेंद कोलकाता की तरह जल्दी टर्न लेने लगी, तो इतने सारे बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के खिलाफ वे खतरनाक साबित होंगे।’

पिच का बिहेव तय नहीं, यह घास पर निर्भर करेगा बोथा ने बताया कि टीम ने सुबह पिच का निरीक्षण किया, लेकिन अभी तय नहीं है कि मैदान कर्मी घास काटेंगे या नहीं। अगर घास कम या ज्यादा की जाती है, तो इसका बड़ा असर पड़ेगा। बोथा ने कहा। उन्होंने कहा- हमें बताया गया है। हमें बताया गया है कि विकेट अच्छा बल्लेबाज़ी वाला है, लेकिन घास कितनी रखी जाती है, उससे काफी फर्क पड़ेगा। मैच में अभी दो दिन बाकी हैं, इसलिए देखना होगा कि पिच जल्दी टर्न लेती है या नहीं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
कोटक बोले-गंभीर को अपने स्वार्थ के लिए क्रिटिसाइज कर रहे: भारतीय बैटिंग कोच ने कहा- गिल के खेलने पर फैसला नहीं हुआ; रबाडा भी बाहर नहीं

IPL 2026 ऑक्शन में 20 करोड़ में बिक सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, सभी 10 टीम लगा सकती हैं बोली Today Sports News

IPL 2026 ऑक्शन में 20 करोड़ में बिक सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, सभी 10 टीम लगा सकती हैं बोली Today Sports News

‘Mrs. Deshpande’: Madhuri Dixit to star in Nagesh Kukunoor’s thriller series Latest Entertainment News

‘Mrs. Deshpande’: Madhuri Dixit to star in Nagesh Kukunoor’s thriller series Latest Entertainment News